Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsConstruction of PCC Road in Kudra Panchayat Approved by District Council

पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास

बगोदर प्रखंड के कुदर पंचायत में जिला परिषद द्वारा 15 वें वित आयोग की राशि से 750 फीट लंबी पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा। यह निर्माण कार्य जिप सदस्य दुर्गेश कुमार की पहल पर शुरू हुआ है, जिसकी लागत...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 8 Oct 2024 04:35 PM
share Share
Follow Us on

बगोदर। बगोदर प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र कुदर पंचायत में जिला परिषद द्वारा 15 वें वित आयोग की राशि से साढ़े सात सौ फीट पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा। बगोदर पश्चिमी भाग जिप सदस्य दुर्गेश कुमार की पहल पर निर्माण कार्य की स्वीकृति हुई है। उनके द्वारा निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास भी किया गया। उन्होंने बताया कि लगभग सवा आठ लाख रुपए की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा। बताया कि कुदर पुल से मंदिर होते हुए श्मशानघाट तक सड़क का निर्माण किया जाएगा। शिलान्यास के मौके पर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रंजीत राम, उप मुखिया राम स्वरुप राम, बंधन महतो, विक्रम कुमार, सीताराम पंडित, नागेश्वर रजक, जितेंद्र गोस्वामी, पवन दास, नीरजा देवी, सुनिता देवी, गुड़िया देवी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें