विधायक ने किया श्रीरामपुर-चतरो सड़क का शिलान्यास
गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने 22 करोड़ की लागत से लगभग 8 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। यह सड़क बुढ़ियाडीह, पुरनानगर और श्रीरामपुर होते हुए चतरो तक जाएगी। विधायक ने कहा कि...
Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 2 Oct 2024 02:07 AM
Share
गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने मंगलवार को औद्योगिक क्षेत्र स्थित सलासल फैक्ट्री हरसिंगरायडीह के सामने से बुढ़ियाडीह, पुरनानगर व श्रीरामपुर होते हुए चतरो तक सड़क निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। यह सड़क 22 करोड़ की लागत से लगभग आठ किलोमीटर लंबी बनेगी। विधायक ने कहा कि 22 करोड़ की इस सड़क निर्माण उनके प्राथमिकता में रहा था। कहा कि लगातार शहर और ग्रामीण इलाकों में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, ताकि लोगों को आगमन में कोई असुविधा नहीं हो। मौके पर झामुमो नेता शाहनवाज अंसारी, अजयकांत झा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।