Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहCommunity Tensions Rise Over Flag Incident in Sariya Village

एक पक्ष ने 27 लोगों पर तो दूसरे ने 30 लोगों पर साजिश का लगाया आरोप

सरिया के केशवारी गांव में 10 सितंबर को देवी मंडप परिसर में इस्लामिक झंडा लगाने के विवाद के बाद साम्प्रदायिक तनाव बढ़ गया है। हिन्दुओं पर साजिश का आरोप लगाते हुए 27 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 13 Sep 2024 06:56 PM
share Share

सरिया, प्रतिनिधि। सरिया के केशवारी गांव में 10 सितंबर को देवी मंडप परिसर में इस्लामिक झंडा लगाने एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश का मामला अब गरमाने लगा है। घटना के दिन हिन्दुओं की तरफ से झंडा गाड़ने के मामले को लेकर 27 लोगों पर साजिश करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया गया था। यह मामला सरिया थाना में केस नम्बर 193/ 24 के तहत दर्ज हुआ है और पुलिस अधिकारी जांच में लग गए हैं। वहीं दूसरे मुस्लिम पक्ष के लोगों ने गुरुवार को अपनी चुप्पी तोड़ते हुए 30 लोगों के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है। इसके अलावा इनलोगों ने प्रेस वार्ता कर अपना पक्ष भी रखा। गुरुवार शाम केशवारी के मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगों ने सरिया में प्रेस वार्ता कर कहा कि इस्लामिक झंडा गाड़ने में असमाजिक तत्वों का हाथ है। ऐसे लोग साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने में लगे हैं। इनलोगों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व हमलोगों ने प्रशासन को आवेदन देकर मिलान उन नवी/रवि अउ वल मनाने एवं जुलूस निकालने की अनुमति मांगी है। तब से कुछ लोग माहौल बिगाड़ने के प्रयास में लगे हैं। इनलोगो ने गावं के 30 लोगों का नाम दिया है जिस पर ये आरोप है। मो कादिर, सफदर आलम, निषाद अंसारी, मो सिराजुदीन, शमशेर आलम, मेराज अंसारी, मो इस्लाम, गुलाम मुस्तफ़ा समेत 23 लोगों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन सरिया एसडीपीओ व थाना को देकर उपरोक्त लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें