Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहChowkidar Recruitment Exam in Sariya Concludes Without Malpractice

चार परीक्षा केंद्रों में 1275 अभ्यर्थियों ने लिखी परीक्षा, 218 अनुपस्थित

सरिया में रविवार को चौकीदार संवर्ग नियुक्ति परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न हुई। 1493 में से 1275 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 218 अनुपस्थित रहे। चार परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सभी परीक्षाएं सीसीटीवी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 18 Aug 2024 07:02 PM
share Share

सरिया, प्रतिनिधि। चौकीदार संवर्ग नियुक्ति परीक्षा सरिया में रविवार को कदाचार मुक्त संपन्न हुई। जिसमें 1493 अभ्यर्थियों में 1275 लोगों ने परीक्षा लिखी जबकि 218 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उक्त परीक्षा के लिए सरिया में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिसमें प्लस टू एसआरएसएसआर उच्च विद्यालय सरिया के केंद्राधीक्षक खूबलाल पंडित ने बताया कि 418 अभ्यर्थियों में 374 में परीक्षा लिखी जबकि 44 अनुपस्थित रहे वहीं इंटर कॉलेज सरिया के केंद्राधीक्षक मनोज कुमार पांडेय के अनुसार कुल 135 अभ्यर्थियों में 121 उपस्थित हुए। जबकि 14 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे संत मैरी पब्लिक स्कूल के केंद्राधीक्षक दिनेश प्रसाद यादव ने बताया कि इस परीक्षा केंद्र में 498 परीक्षार्थियों में 406 लोगों ने परीक्षा लिखी। 92 अनुपस्थित रहे। एसआरके डीएवी पब्लिक स्कूल सरिया के केंद्राधीक्षक आरके सिंह ने बताया कि वहां 442 अभ्यर्थियों में 68 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे जबकि 374 अभ्यर्थियों ने परीक्षा लिखी।

दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई थी। इस संबंध में अंचल अधिकारी सह दंडाधिकारी सरिया संतोष कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्रों में एसडीएम सरिया विपिन कुमार दुबे, फ्लाइंग मजिस्ट्रेट के रूप में बगोदर बीडीओ सुनील वर्मा, स्टेटिक मजिस्ट्रेट संतोष कुमार, मनीष कुमार मंडल आदि नियुक्त किए गए थे। सभी अभ्यर्थियों ने सीसीटीवी कैमरा की निगाह में शांतिपूर्ण ढंग से कदाचार मुक्त परीक्षा लिखी। इस परीक्षा को शांतिपूर्ण से संपन्न कराने में सभी प्रति नियुक्त शिक्षकों कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें