Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहCBSE East Zone Cluster III Hockey Tournament Begins in Giridih with 8 Teams Participating

पांच दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट आज से, तैयारी पूरी

गिरिडीह के सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में पांच दिवसीय सीबीएसई ईस्ट जोन क्लस्टर थ्री हॉकी टूर्नामेंट रविवार से शुरु हो रहा है। इसमें उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड की 8 टीमें भाग ले रही हैं। 200 से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 14 Sep 2024 09:07 PM
share Share

गिरिडीह। सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में पांच दिवसीय सीबीएसई ईस्ट ज़ोन क्लस्टर थ्री हॉकी टूर्नामेंट रविवार से शुरु होगा। प्रतियोगिता को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। रविवार से शुरु हो रहे ईस्ट जोन हॉकी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, बिहार एवं झारखण्ड की गर्ल्स और बॉयज की कुल 8 टीमें भाग ले रहे हैं। जिसमें 200 से भी ज्यादा प्रतिभागी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इसमें अंपायर और प्रशिक्षक भी शामिल रहेंगे। प्रतियोगिता में शामिल होनेवाले स्कूलों में डीपीएस पटना, आर्मी कानपुर, जमुनाराम कॉलेज बलिया, सनबीम स्कूल बलिया, खेलगांव पब्लिक स्कूल प्रयागराज आदि प्रमुख रुप से शामिल हैं। डीएवी गांधीनगर के स्पोर्ट्स प्रशिक्षक गोविन्द झा को सीबीएसई द्वारा आब्जर्वर नियुक्त किया गया है, जो सारे लीग मैचेस का निरीक्षण करेंगे। तैयारी से सम्बन्धित आवश्यक मीटिंग विद्यालय प्रमुख जोरावर सिंह सलूजा ने प्राचार्य ममता शर्मा एवं टीम के सभी सदस्यों के साथ कर ली है और सभी जरुरी दिशा निर्देश दे दी है। हॉकी टूर्नामेंट में भाग ले रहे महिला वर्ग और पुरुष वर्ग खिलाड़ियों की बेहतर सुविधा के मद्देनजर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं विद्यालय परिसर के गर्ल्स और बॉयज हॉस्टल में कर दी गयी है। विद्यालय प्रमुख जोरावर सिंह सलूजा ने कहा कि जोनल लेवल हॉकी टूर्नामेंट के लिए हमारे विद्यालय का चयनित किया जाना किसी ऐतिहासिक क्षण से कम नहीं। बताया कि संपूर्ण झारखंड प्रदेश में हमारे विद्यालय का चयन नेशनल लेवल जूडो टूर्नामेंट कराने के लिए भी किया गया है। पिछले दस वर्षों में ये पहला मौका है कि नेशनल लेवल जूडो टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए हमारे विद्यालय को चयनित किया गया है और हम इसके लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें