Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहBengabad Women Protest Against Failed Nal Jal Yojana Demand Immediate Water Supply

जलापूर्ति को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

बेंगाबाद के फिटकोरिया पंचायत के कजरो गांव में नल जल योजना पूरी तरह से विफल हो रही है। लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी गांववासियों को पानी नहीं मिल रहा है। इस पर महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया और शीघ्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 27 Aug 2024 07:48 PM
share Share

बेंगाबाद। फिटकोरिया पंचायत के कजरो गांव में नल जल योजना फ्लॉप साबित हो रहा है। लाखों रुपये खर्च के बाद भी गांववासियों को एक बूंद भी पानी नसीब नहीं हो रहा है। इसके विरोध में मंगलवार शाम को बच्चों संग महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। योजना संवेदक और पीएचईडी विभाग के खिलाफ टावर के पास खड़ा होकर महिलाओं ने प्रदर्शन किया और शीघ्र पानी सप्लाई देने की मांग की। इस सिलसिले में समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव रेशमा बानो ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत लाखों रुपये की लागत से कजरो गांव सोलर सिस्टम के तहत टावर खड़ा किया गया है, लेकिन कुछ दिनों तक लोगों को पानी मिला और व्यवस्था ठप हो गयी। कहा कि कजरो गांव में पानी की भीषण समस्या है। पुराने चापाकल से लोग पानी पीते थे। नल जल योजना के तहत पुराना चापाकल में मोटर सेट कर दिया गया है। जिससे चापाकल भी बंद पड़ा है और टंकी से पानी सप्लाई भी बंद है। इस परिस्थिति में ग्रामीणों के समक्ष पीने के पानी की भी समस्या उत्पन्न हो गई है। कहा कि नल जल योजना से पानी नहीं मिलने के कारण गांव की 250 की आबादी प्रभावित है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। सपा जिला महासचिव ने पीएचईडी विभाग का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया है और अविलंब मामले की जांच कर पानी चालू कराने की मांग की है। इस मामले को गंभीरता से नहीं लेने पर इसके विरुद्ध आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें