Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहAnger Among Saraiya Traders After Assault on Potato Merchant s Son

सरिया: आलू व्यवसाई की पिटाई का मामला गरमाया

सरिया के आलू के थोक व्यवसाई मनोज मोदी के बेटे राहुल मोदी की पिटाई के बाद व्यापारियों में आक्रोश बढ़ गया है। आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर व्यापारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 22 Oct 2024 01:51 AM
share Share

सरिया, प्रतिनिधि। तीन दिन पूर्व सरिया के विवेकानन्द रोड निवासी आलू के थोक व्यवसाई मनोज मोदी के बेटे राहुल मोदी की पिटाई का मामला गरमाने लगा है। इस घटना के बाद से व्यवसाई काफी आक्रोशित हैं। अब ये लोग आन्दोलन करने की धमकी दी है। बताते चलें कि आलू विक्रेता की दुकान के सामने बड़की सरिया निवासी सुनील मंडल एवं विकास मंडल ने अपनी बाइक खड़ी की थी जिस पर राहुल ने माल लोडिंग अनलोडिंग कार्य के लिए उसे बाइक हटाने को कहा। जिसके बाद दोनों की कहा-सुनी हो गई और मामला मारपीट में बदल गया। जिसके बाद दोनों ओर से एफआईआर दर्ज करा दी गई और पुलिस ने मामले की पड़ताल आरम्भ कर दी। सैकड़ों व्यवसाइयों ने बैठक कर आंदोलन की चेतावनी दी। इधर घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होने से व्यवसाइयों का आक्रोश बढ़ता गया। इसे लेकर रविवार की रात इनलोगों ने बैठक कर आंदोलन की चेतावनी दी है। बैठक में तय किया गया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो तमाम लोग सड़कों पर उतरेंगे। उसके बाद अनिश्चितकालीन बाजार बंद किया जाएगा। बैठक के क्रम में कई लोगों ने अपनी बातें रखी। लोगों ने कहा कि कब तक डर डर के जिंदगी जिएंगे। मारपीट करनेवाले आरोपी जल्द से जल्द गिरफ्तार हो। बैठक में व्यवसाई संजय मोदी, अजय मोदी, दिनेश मोदी, मुकेश मोदी, मनोज मोदी, बिजय अग्रवाल, जयदेव मोदी, सुभाष मोदी, अवध मोदी, बिजय कांत मोदी, पप्पू मोदी, नीरू जैन समेत अन्य शामिल रहे।

थाना प्रभारी को कराया अवगत: सोमवार की सुबह करीब 50 की संख्या में व्यवसाई सरिया थाना पहुंचे व थाना प्रभारी से मिलकर अपनी मांगों को रखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें