Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहAnganwadi Workers in Gawan Announce Strike Demanding Fair Pay and Benefits

गावां की आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका आज से हड़ताल पर

गावां प्रखंड की सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने 5 अक्टूबर से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। उन्होंने सरकार से अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर उचित कार्रवाई की अपील की है। इनमें मानदेय में वृद्धि, पेंशन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 5 Oct 2024 02:04 AM
share Share

गावां। गावां प्रखंड की सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने शुक्रवार को गावां सीडीपीओ कार्यालय में आवेदन देकर पांच अक्टूबर से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ गावां इकाई के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पांच अक्टूबर से वेलोग अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर रहेंगे। इसको लेकर सेविका-सहायिका संघ की प्रखंड अध्यक्ष संजू देवी ने कहा कि लगातार वे लोग अपनी मांगों को सरकार के सामने रख रहे हैं। इसके बावजूद उनकी मांगों पर कोई भी उचित कार्रवाई सरकार द्वारा नहीं की जा रही है। इसे ध्यान में रखते हुए वे लोग पांच अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। बैठक के बाद संघ के सदस्य सीडीपीओ कार्यालय पहुंचे और सीडीपीओ कार्यालय में आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन में प्रमुख मांगों में विभाग द्वारा जारी सेवा शर्त नियमावली की अधिसूचना संख्या 2238, 2239 में आंशिक संशोधन हेतु पूर्व समर्पित आवेदन पर अविलंब विचार हो। सहायक अध्यापक के समान आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को मानदेय दिया जाए। साथ ही मानदेय का भुगतान केंद्रांश व राज्यांश मद की राशि एक साथ समय से हो तथा इसके समय पर भुगतान के लिए चक्रिय कोष की व्यवस्था हो। वहीं सेवानिवृत्ति के बाद सेविका को 10 लाख व सहायिका को 5 लाख एक मुश्त सेवानिवृत्ति का लाभ मिले। साथ ही अंतिम मानदेय पर 50 प्रतिशत पेंशन के रूप में भुगतान की स्वीकृति दी जाए। संघ के सदस्यों ने कहा कि उपरोक्त मांगों के अलावा भी आंगनबाड़ी केंद्र में पोषाहार की राशि बाजार दर पर उपलब्ध कराने के साथ ही अन्य मांग शामिल है। मौके पर गुलशन आरा, अनिता देवी, संयुक्ता देवी, ज्योति देवी समेत कई सेविका मौजूद थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें