Hindi Newsझारखंड न्यूज़गोड्डाSC ST Reservation Protest Bharat Bandh Paralyzes Godda District Roads Blocked and Schools Closed

गोड्डा में दिखा बंद का असर, आम लोगों को हुई परेशानी

गोड्डा में एससी एसटी आरक्षण के विरोध में भारत बंद का असर सुबह से दिखा। राजनीतिक दलों और समर्थकों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया। स्कूल और कोचिंग संस्थान बंद रहे, और यात्रियों को वाहन मिलने में परेशानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाWed, 21 Aug 2024 06:28 PM
share Share

गोड्डा, एक प्रतिनिधि। एससी एसटी आरक्षण को लेकर भारत बंद का असर जिला मुख्यालय में अल्हे सुबह से ही दिखा। सुबह 7:00 बजे कारगिल चौक पर विभिन्न राजनीतिक दलों और एससी एसटी समर्थकों ने बैरिकेड लाकर मुख्य सड़क को चारों तरफ से जाम कर दिया। इस जाम की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिला मुख्यालय के लगभग सभी स्कूलों को पहले ही बंद कर दिया गया था, इसके अलावा कोचिंग संस्थान भी बंद थे। जो स्कूल या कोचिंग संस्थान खुले हुए थे, उन छात्रों को वहान मिलने में काफी परेशानी हुई। मुख्य बाजार की सारी दुकानें भी बंद रही, जो दुकान बंद नहीं थी उन्हें बंद समर्थकों ने बंद करवा दिया। लोगों को आने-जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा। दूर यात्रा करने वाले ज्यादातर लोगों ने अपनी यात्राओं को टाल दिया। और जो यात्रा कर रहे थे उन्हें वहान की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही थी। क्योंकि बस स्टैंड से बसों का संचालन में बेहद कम हो रहा था, ज्यादातर बस संचालकों ने अपनी बसें खड़ी कर दी थी। जाम में एंबुलेंस को भी फसते हुए देखा गया। हालांकि पुलिस की तत्परता की वजह से जल्द ही एंबुलेंस को जाम से निकाल दिया गया। जब तक जाम रहा तब तक एंबुलेंस के रास्ते को कन्वर्ट कर दिया गया था। सुबह सबसे पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा के समर्थकों के साथ भीम आर्मी के समर्थक जाम करने के लिए कारगिल चौक पर पहुंचे। इसके बाद राजद, कांग्रेस विभिन्न महागठबंधन के समर्थक भी इस जाम का समर्थन करने के लिए कारगिल चौक पहुवे और दिन के 3:00 बजे तक बंद के समर्थन में बैठे रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख