पुलिस ने की चायपान की दुकान में छापेमारी
महागामा में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्र शेखर आजाद की अगुवाई में बसुआ चौक पर चाय पान की दुकानों पर छापेमारी की गई।...
महागामा,एक संवाददाता,आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार पुलिस के द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में कराने को लेकर पुलिस के द्वारा लगातार अभियान जारी है।इसी कड़ी में बुधवार की देर शाम को महागामा बसुआ चौक पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्र शेखर आजाद के नेतृत्व में चाय पान की दुकानों पर छापेमारी की गई।साथ ही पुलिस के द्वारा छापेमारी कर गुटका और सिगरेट दुकान में रखा समानों को जब्त किया गया । महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि विधानसभा चुनाव को जगह जगह पर छापेमारी कर रहे हैं और एंटी क्राइम चेकिंग भी लगातार जारी है। अवैध मादक पदार्थ, हथियार और कैश पैसे की जो तस्करी है उसको लेकर भी छापेमारी जारी है। मादक पदार्थ को लेकर बस मोटरसाइकिल एवं छोटी बड़ी वाहनों में चेकिंग की जा रही है। वही बताते हुए कहा कि कुछ सिगरेट व गुटका को जब्त कर लिया गया है और इसी तरह अभियान लगातार जारी रहेगा।इस मौके पर सभी अनुमंडलीय थाना के प्रभारी सहित पुलिस बल मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।