बिहार बॉर्डर लिंक पथ का निर्माण कार्य शुरू होने के कारण आवागमन पूरी तरह से ठप
बिहार बॉर्डर लिंक पथ का निर्माण कार्य शुरू होने से हनवारा में आवागमन पूरी तरह से ठप है। संवेदक द्वारा बायपास रास्ता न देने के कारण गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हैं। राहगीरों और छोटी गाड़ियों को भारी...
महागामा, एक प्रतिनिधि। हनवारा में मिल्की चौक से बाजार होते हुए बिहार बॉर्डर लिंक पथ का निर्माण कार्य शुरू होने के कारण आवागमन पूरी तरह से ठप है, संवेदक द्वारा आवागमन हेतु किसी तरह का कोई व्यवस्था नहीं किए है। जबकि बिहार जाने वाली मुख्य रास्ता एक मात्र यही है। छोटी गाड़ियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन संवेदक ना तो कोई बायपास रास्ता दे रहे है और ना ही किसी तरह का राहगीरों के लिए कोई व्यवस्था कर रहे है। प्रतिदिन सैकड़ों गाड़ी इसी रास्ते से बिहार की तरफ जाती है। बड़ी वाहनों का बदस्तूर कतारें लगी हुई है। बड़ी वाहनों में हाइवा, एलपी ट्रक एवं कंटेनर में गिट्टी, चिप्स एवं छाई लदा वाहन कई घंटो से कतारबद्ध है, लेकिन संवेदक के मनमाने तरीके के कार्य से सब परेशान है। दिन भर निर्माण कार्य होता ही है लेकिन रात के अंधेरे में भी लगातार देर रात तक काम करता है। जिस वजह से राहगीरों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मालवाहक बड़ी वाहनों का चालान का समय निर्धारित रहता है। लेकिन इस तरह से कतारबद्ध लगे वाहनो के कारण उसका चालान का भी समय निर्धारण खत्म होते जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पथ निर्माण विभाग द्वारा हनवारा के मिल्की चौक से बाजार होते हुए बिहार बॉर्डर तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। संवेदक बिना बायपास रास्ता बनाए कार्य कर रहा है जिस वजह से आने जाने वाली तमाम वाहनों का कई घंटों से लंबी कतार लगी हुई है। छोटी गाड़ियों को भी बिहार जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इधर संवेदक द्वारा आवागमन हेतु किसी तरह से कोई व्यवस्था नहीं किए है। राहगीरों का लगातार मांग है की जब सड़क निर्माण कार्य हो रहा है तो संवेदक को बायपास रास्ता बनाना चाहिए। ताकि आने जाने में किसी तरह का कोई कठिनाई नहीं उठानी पड़े। लेकिन संवेदक लगातार अपने मनमाने तरीके से कार्य कर रहे है। कार्य भी देर रात तक किया जा था है। जिसका विरोध ग्रामीण कर रहे है, क्योंकि गाड़ियों का कतार घंटो घंटो तक लगी रहती है। राहगीरों ने मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से आवागमन हेतु बायपास रास्ता बनाए जाने की मांग की है, ताकि आने जाने वालों को किसी तरह का परेशानी नहीं उठानी पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।