54 फीट का कांवड़ लेकर कांवरियों का जत्था पहुंचा गोड्डा , रौतारा चौक पर हुआ स्वागत
गोड्डा के सिंघाड़ी गांव से कांवरियों का जत्था 54 फीट का कांवड़ लेकर महादेव को जलार्पण करने निकला। कांवरियों ने बिहार के कहलगांव से जल भरा और रात्रि विश्राम के बाद गोड्डा पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत...
गोड्डा, संवाद सूत्र। 54 फीट का कांवड़ लेकर सैकड़ों की संख्या में मेहरमा प्रखंड के सिंघाडी गांव से कांवरियों को जत्था पहुंचा गोड्डा । बता दे की गोड्डा जिला के मेहरमा प्रखंड अंतर्गत सिंघाड़ी गांव के रहने वाले ग्रामीण बीते 10 तारीख को ही सैकड़ों की संख्या में 54 फीट का कांवड़ लेकर पैदल ही महादेव को जलार्पण करने निकले है । सबसे पहले सभी कांवरियां बिहार के कहलगांव में जल भरा । जिसके बाद सभी कांवरिया सैकड़ों की संख्या में नाचते गाते पैदल ही बाबा बासुकीनाथ धाम को निकले । सभी कांवरिया 11 को महगामा पहुंचकर रात्रि विश्राम किया और फिर 12 तारीख के दोपहर सभी 54 फीट के कांवड़ को लेकर गोड्डा पहुंचे । जहां रौतारा चौक के समीप मिठाई कारोबार विजय शाह और उनके परिवार के लोगों ने सभी कांवरियों को भव्य स्वागत किया । सभी के लिए फल , पानी ,शरबत की प्रयाप्त व्यवस्था की गई थी । इस सेवा शिविर में गोड्डा जिला परिषद की अध्यक्ष बेबी देवी भी शामिल हुई ।कांवरियों ने बताया की वो लोग बीते कई सालों से ऐसे ही 54 फीट के कांवड़ को लेकर आसपास के कई गांव के लोग एक साथ यात्रा को निकलते है । रात्रि विश्राम कर पूरे दिन यात्रा करते है । उन लोगों ने बताया की वो लोग 10 तारीख को कहलगांव से जल उठाया था और वे सभी 13 तारीख को शाम तक बासुकीनाथ धाम पहुंच जाएंगे। वहीं 14 तारीख की सुबह सभी कांवरिया बासुकीनाथ धाम में महादेव को जलार्पण करेंगे । इस कांवड़ यात्रा में महिला , पुरुष , बुजुर्ग और बच्चे सभी शामिल थे जहां कुल करीब 600 की संख्या में यात्रा को निकले है । सभी धूमधाम से नाचते गाते गोड्डा से बासुकीनाथ धाम के लिए निकल गए । इस दौरान बाजारों में भी लोग कांवरिया के जत्था को देखकर उन्हें रास्ता देते नजर आए ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।