Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsJharkhand Bandh Protests by Activists Despite Normalcy in Districts

झारखंड बंद को लेकर झारखंड आंदोलनकारियों ने निकाली रैली

गोड्डा में झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा द्वारा घोषित झारखंड बंद का कोई असर नहीं देखा गया। जगह-जगह रैलियां निकाली गईं, लेकिन दुकानें खुली रहीं और वाहनों का परिचालन सामान्य रहा। आंदोलनकारियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाThu, 12 Sep 2024 02:10 AM
share Share
Follow Us on

गोड्डा, एक प्रतिनिधि। झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा द्वारा बुधवार को घोषित झारखंड बंद काे लेकर जगह-जगह रैली निकाली गई। हालांकि बंद का जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोई असर नहीं देखा गया। आम दिनों की तरह दुकानें खुली रहीं और वाहनों का परिचालन सामान्य रहा। जगह- जगह झारखंड आंदोलनकारियों द्वारा झारखंड बंद के समर्थन में रेली निकाली गई। जबकि इससे पूर्व मंगलवार को मशाल जुलूस निकाला गया। झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मार्चा के केन्द्रीय संयोजक ऋषितोष झा काबूल ने कहा कि यह कार्यक्रम सूबे के सभी जिला में आयोजित किया गया है। कहा कि झारखंड राज्य गठन के 24 वर्षों बाद भी राज्य अलग करने में अहम योगदान देने वाले अधिकांश आंदेालनकारियों को सम्मान सहित अन्य मांगों को लेकर जूझना पड़ रहा है जबकि सूबे में झारखंड मुक्ति माेर्चा का ही शाषण है। कई बार घोषणाएं तो की जाती हैं, लेकिन उसपर अमल अबतक नहीं हुआ है। इसलिए आंदोलन करने की जरुरत है। इनकी मांगों में सभी आंदोलनकारियों को जेल की बाध्यता समाप्त करते हुए कम से कम 50 हजार रूपये मासिक पेंशन देने, झारखंड आंदोलनकारियों के आश्रितों को सरकारी नौकरी में 10 प्रतिशत आरक्षण देने के साथ- साथ मेडिकल, यात्रा सहित मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना शामिल है। रैली में सीताराम राउत, अभेदानंद कुमार, गौरीशंकर झा, विवेकानंद , विनोद कुमार मिश्र, विभूितनाथ झा, ध्रुव ज्योति यादव, पंकज कुमार यादव, सुरेन्द्र कुमार, सरयू प्रसाद बैद्य, अवधेश महामरिक, उपेन्द्र बैद्य, हलधर बगवै, निर्मल कुमार अमलेश कुमार झा, धनंजय कोतवाल सहित दर्जनों आंदोनकारी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें