Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsGodda Municipal Corporation launches new cleanliness plan for day and night

शहर की साफ सफाई का नया प्लान तैयार, अब दिन के अलावा शाम में भी होगी सफाई

गोड्डा शहर की साफ सफाई के लिए नगर परिषद ने एक नया प्लान तैयार किया है जिसके अनुसार अब गोड्डा शहरी क्षेत्र की दिन और रात की सफाई होगी।

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाThu, 8 Aug 2024 11:16 PM
share Share
Follow Us on

गोड्डा, एक प्रतिनिधि। गोड्डा शहर की साफ सफाई के लिए नगर परिषद ने नया प्लान तैयार किया है। इसके तहत अब गोड्डा शहरी क्षेत्र की शाम के समय भी सफाई होगी। अब तक नियमित साफ सफाई का कार्य सुबह से दोपहर तक किया जाता है। गोड्डा के चहल - पहल वाले इलाके, बाजार, मंडी में शाम तक कचड़ा पसर जाता है। इसी को देखते हुए अब सुबह के साथ शाम में भी शहरी क्षेत्र की सफाई कराई जाएगी। नगर परिषद में 149 सफाई कर्मी के अलावा बिजली मिस्त्री, ड्राईवर कार्यरत है। अब इन कर्मियों को सुबह शाम की ड्यूटी में अलग - अलग लगाया जा रहा है। इसके तहत शहर को 3 जोन में बांट कर सुबह और शाम में शहर भर में सफाई की जाएगी। नगर परिषद कार्यालय से आदेश जारी कर शहर वासियों को बेहतर साफ - सफाई व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए व्यवसायिक क्षेत्रों में रात्रिकालीन साफ - सफाई का कार्य शुरू किया गया है। इसके तहत शहर को तिन जोन में बांटा गया है। जोन एक मिशन चौक से कारगिल चौक तक रहेगा। जोन दो रौतारा चौक से कारगिल चौक तक और जोन तिन बिजली ऑफिस से कारगिल चौक तक बनाया गया है। हर जोन में टीम लीडर के साथ कर्मियों की टीम है। इसके अलावा हर टीम में सुपरवाईसर के देखरेख में वाहन उपलब्ध करवाया गया है। वरीय निरीक्षक के साथ नोडल पदाधिकारी के तौर पर नगर प्रबंधक हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें