विस क्षेत्र में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्वीकृति से लोगों में खुशी
पोड़ैयाहाट में विधायक प्रदीप यादव ने इंजीनियरिंग कॉलेज की स्वीकृति मिलने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि अब क्षेत्र के युवाओं को इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। कांग्रेस के समर्थकों...
पोड़ैयाहाट, एक संवाददाता। विधायक प्रदीप यादव ने बीते दिन हुए सरकार की कैबिनेट की बैठक में इंजीनियरिंग कॉलेज रन की स्वीकृति मिलने के बाद गठबंधन के सरकार एवं झारखंड के मुखिया हेमंत सोरेन को जोहर किया है।उन्होंने कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को मीडिया वार्ता कर कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में दो डिग्री कॉलेज एक मॉडल कॉलेज और विधानसभा क्षेत्र सरैयाहाट जो दुमका जिला में आते हैं वहां भी मॉडल कॉलेज की स्वीकृति मिली है। गठबंधन की सरकार झारखंड के मुखिया विधानसभा क्षेत्र इंजीनियरिंग कॉलेज रन की स्वीकृति दी है। विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को पहले जैसे दूसरे जगह इंजीनियरिंग करने के लिए जाना पड़ता था अब विधानसभा क्षेत्र में पठन-पाठन का कार्य कर सकेंगे। कांग्रेस समर्थकों ने मुख्य बाजार बस स्टैंड चौक मे आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। समर्थकों ने गठबंधन सरकार जिंदाबाद, हेमंत सोरेन जिंदाबाद, प्रदीप यादव जिंदाबाद की जमकर नारेबाजी की। इस दौरान प्रखंड युवा कांग्रेस मोर्चा के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने कहा कि विधायक प्रदीप यादव के लगन निष्ठा से प्रयास के बाद हमारे विधानसभा क्षेत्र में इंजीनियरिंग कॉलेज रन की स्वीकृति मिली है। जिसको लेकर हम सभी विधानसभा क्षेत्र के लोगों मे खुशी का माहौल है।अब हमारे विधानसभा क्षेत्र के गरीब गुरुवा लोगों के बच्चे अपने ही विधानसभा क्षेत्र में बीएड,बीटेक, इंजीनियरिंग कर सकते हैं। इस दौरान उपस्थित बीस सूत्री अध्यक्ष अजय शर्मा,उप प्रमुख सुमन कुमार भगत, प्रभाकर भगत, अरूण साह, पिंटू गुप्ता मनोज यादव बोल बम मंडल विकास यादव रामू सोरेन सहित अन्य कांग्रेस के समर्थक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।