Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsDistrict-Level Meeting of TET Qualified Para Teachers Union Held in Mahagama

टेट पास सहायक अध्यापक संघ की जिला स्तरीय बैठक आयोजित

रविवार को महागामा के ऊर्जा नगर स्टेडियम में टेट सफल सहायक अध्यापक संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सरकार द्वारा किए गए समझौते का बहिष्कार करते हुए, 5 सितंबर को विरोध स्वरूप काला बिल्ला पहनने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाMon, 2 Sep 2024 01:28 AM
share Share
Follow Us on

ठाकुरगंगटी, प्रतिनिधि। रविवार को ऊर्जा नगर स्टेडियम महागामा में टेट सफल सहायक अध्यापक संघ की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता जिला संरक्षक राजीव राय एवं संचालन जिला प्रवक्ता राजीव पोद्दार के द्वारा किया गया । जिसमें जिले के तमाम टेट पास पारा शिक्षकों ने पिछले दिनों सरकार के साथ हुए समझौते का बहिष्कार करते हुए कहा कि सरकार ने टेट पास पारा शिक्षकों को सिर्फ ठगने का काम किया है। हमारी योग्यता और अहर्ता का अपमान किया है। इस सरकार ने इसलिए जिले के तमाम टेट पास पारा शिक्षकों ने प्रदेश कमिटी के आह्वान पर दिनांक 05 सितम्बर 2024 को शिक्षक दिवस के अवसर पर सरकार के विरोध में काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे । यदि ये सरकार 5 सितंबर तक टेट संगठन से वार्ता नहीं करती है तो जिले के तमाम टेट पास पारा शिक्षक राँची कूच करेंगे ।और 7 सितंबर को न्याय यात्रा करते हुए शिक्षा मंत्री जी के आवास का घेराव करेंगे । यदि तब भी बात नहीं बनती है तो इस सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में सबक सिखाया जाएगा । राज्य के तमाम टेट पास पारा शिक्षकों को सहायक आचार्य के पद पर एडजस्ट करना होगा।सहायक आचार्य बनने के बाद जो 10 वर्ष की सेवा के बाद सहायक शिक्षक बनाने का प्रावधान है। उसे हम कार्यरत शिक्षकों के लिए शिथिल किया जाए।इस जिला स्तरीय बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के टेट पास पारा शिक्षकों ने सैकड़ों की संख्या में भाग लिया । मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष कुमार गौरव, जिला संरक्षक राजीव राय,जिला सचिव राजकुमार पंडित, जिला प्रवक्ता राजीव पोद्दार, संगठन मंत्री अफसार हुसैन, नसीमुल हक,राजेश साह,नीरज राम,प्रदीप मंडल,बुलाकी रविदास, नूर नबी,शंभू साहा,संजीव शेखर,त्रिलोकी कुमार, राधे ईशर,मनीष यादव,मनोज साह,श्रवण साह,विष्णुकांत यादव,हारुण रशीद,अभिषेक राज,प्रेम रजक,जयनारायण महतो,रितेश रंजन,संजय झा,प्रमोद भगत,मो० मोईनुद्दीन, अरुण पंडित, राजकुमार जयसवाल, बिरेन साह इत्यादि सैकड़ों टेट पास पारा शिक्षक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें