Hindi Newsझारखंड न्यूज़गोड्डाBJP Leaders Demand Compensation for Family of Deceased Constable Recruit in Palamu

शोक संतप्त परिवार से मिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल

मेहरमा( गोड्डा ) में भाजपा नेताओं ने पलामू में सिपाही भर्ती दौड़ में मृत प्रदीप कुमार साह के परिवार से मिलकर मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की। प्रदीप की मृत्यु दौड़ के बाद बेहोशी में हुई। नेताओं ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाMon, 2 Sep 2024 01:06 AM
share Share

मेहरमा( गोड्डा ), एक संवाददाता। उत्पाद विभाग के सिपाही भर्ती हेतु पलामू में होने वाले दौड़ में शामिल होने गए ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के ग्राम रुंजी निवासी प्रदीप कुमार साह के शोक संतप्त परिवार से रविवार को मिलकर भाजपा नेताओं ने उन्हें धाड़स बंधाया तथा सरकार से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा सहित सरकारी नौकरी देने की मांग की। ज्ञात हो कि शंभू साह के पुत्र प्रदीप पलामू में सिपाही भर्ती की दौड़ में शामिल होने गए थे। जहां वह दौड़ में सफल भी हो गए थे परंतु वह बेहोश हो गए तथा इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पाकर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक अशोक कुमार एवं पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने पीड़ित परिवार के गांव रूंजी जाकर भेंट की तथा शोक संतप्त परिवार को धाड़स बंधाया। जिला अध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा कि प्रदीप की जान सरकारी अव्यवस्था ने ली है। डेढ़ वर्ष पूर्व वैकेंसी निकाली गई थी परंतु चुनावी लाभ लेने के लिए अभी इस गर्मी में दौड़ आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा की समुचित इलाज अगर उपलब्ध होता तो उनकी जान बचाई जा सकती थी। ना तो सुविधा से लैस एंबुलेंस की व्यवस्था थी और न हीं ऑक्सीजन की। बताया कि उनकी पहल पर ही जल्दी पोस्टमार्टम कराया गया । इन्होंने मृतक के परिवार को 20 लाख रुपए मुआवजा देने सहित सरकारी नौकरी देने की मांग की। अध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा कि हेमंत सरकार की मंशा युवाओं को नौकरी देना नहीं बल्कि केवल चुनावी लाभ लेना है। ऐसे में अव्यवस्था का शिकार हो अपनी जान गंवाने वाले झारखंड के सभी मृतकों के परिवार जनों को भी 20 लाख रुपए मुआवजा तथा किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग की। इन्होंने कहा कि अगर यह सरकार उनकी मांग पूरी नहीं करती है, तो उनकी पार्टी उच्च न्यायालय में पीआईएल दायर करने से भी गुरेज नहीं करेगी। इस दौरान उनके साथ गए अन्य पार्टी नेताओं में ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष दीपक कुमार साह, मंडल अध्यक्ष गोपाल यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि डॉक्टर उमेश साह, पंचायत समिति सदस्य इंद्रजीत मंडल, पूर्व मुखिया ऐतवारी साह, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुमन साह, प्रमोद सुमन, नरेश कुमार मंडल, राकेश रंजन, राकेश मंडल सहित कई अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें