सहायक आरक्षी को सहायक अवर निरीक्षक के पद पर मिली प्रोन्नति, एसपी ने लगाया बैच
गोड्डा जिले में झारखंड पुलिस की केंद्रीय चयन समिति की बैठक में 50 साक्षर आरक्षी और हवलदार को सहायक अवर निरक्षक के पद पर प्रोन्नति मिली। न्यू पुलिस केन्द्र में पिपिंग समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें...
गोड्डा, संवाद सूत्र। झारखंड पुलिस केंद्रीय चयन समिति की बैठक में गोड्डा जिले से कुल 50 साक्षर आरक्षी और हवलदार फिट पाए गए थे जिन्हे सहायक अवर निरक्षक के पद पर प्रोन्नति मिली । इसी को लेकर गोड्डा के न्यू पुलिस केन्द्र में नव प्रोन्नत सहायक पुलिस निरीक्षक का पिपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। उक्त समारोह में पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी के द्वारा कुल 50 (पच्चास) नव प्रोन्नत सहायक पुलिस निरीक्षकों के वर्दी में स्टार बैच लगाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी गई। इस पीपिंग समारोह में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, परिचारी प्रवर पुलिस केन्द्र , पुलिस निरक्षक सह नगर थाना प्रभारी ,सदर पुलिस निरीक्षक ,पोड़ैयाहाट प्रभाग, परिचारी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित रहे। इस दौरान पुलिस अधिक्षक अनिमेष नैथानी ने सभी सहायक अवर निरक्षक को बधाई देते हुए कहा की चुकी ये सभी अब पदाधिकारी बन गए है तो इन सभी का ग्रूमिंग सेशन किया जाएगा। इसके साथ ही सभी का पदस्थापन भी अलग अलग थानों में किया जाएगा ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में ये सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के तौर पर रहकर विधि व्यवस्था को बनाए रखने में मदद करेंगे । जिससे गोड्डा पुलिस और बेहतर ढंग से गोड्डा के लोगों को सेवा दे पाएगी । उन्होंने बताया की सभी को चुनाव से जुड़ी ट्रेनिंग मास्टर ट्रेनर द्वारा दी जाएगी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।