रांची में फंदे से लटकी बीए की छात्रा, कमरे से मिली शायरी लिखी डायरी; CCTV में दिखा एक लड़का
- मामले में छात्रा के पिता सत्यदेव साहू की लिखित शिकायत पर अज्ञात युवक के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिकी में अज्ञात युवक पर जाल में फंसाकर शारीरिक शोषण, प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
झारखंड की राजधानी रांची में एक छात्रा फांसी के फंदे से लटक गई। पुलिस को छात्रा के कमरे से एक डायरी और कुछ पन्ने मिले हैं। उन पर शायरी लिखी हुई थी। वहीं जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो पता चला कि छात्रा के कमरे पर एक युवक आया था। वह काफी समय बाद कमरे से गया। छात्रा के पिता का कहना है कि उनकी बेटी प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की है। यह चुटिया थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी रोड नंबर 11 की घटना है।
किराए के घर में रहकर करती थी पढ़ाई
जानकारी के मुताबिक, बीए की छात्रा रिमझिम कुमारी ने रविवार को पंखा से बने फंदा पर झूलकर जीवनलीला समाप्त कर ली। छात्रा चुटिया में किराया के मकान में भाई के साथ रहकर पढ़ाई करती थी। वह खलारी के डकरा सुभाष नगर की रहने वाली थी।
अज्ञात युवक पर शारीरिक शोषण का आरोप
मामले में छात्रा के पिता सत्यदेव साहू की लिखित शिकायत पर अज्ञात युवक के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिकी में अज्ञात युवक पर जाल में फंसाकर शारीरिक शोषण, प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
कमरे से मिली शायरी लिखी डायरी
पुलिस ने कमरे से शायरी लिखा पन्ना और डायरी बरामद की है। दर्ज मामले में उन्होंने बताया है कि उनकी पुत्री को रविवार को दोपहर में चटकपुर में रहने वाली मौसी के घर जाना था। जब छात्रा दोपहर तक मौसी के आवास पर नहीं पहुंची तो पिता ने कई बार मोबाइल फोन पर कॉल किया, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। इसके बाद पिता ने मकान मालिक नंदकिशोर को मामले की जानकारी दी। मकान मालिक ने भी छात्रा के कमरे के बाहर कई बार आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद संदेह बढ़ गया।
CCTV में दिखा एक लड़का
इसी समय तक छात्रा की मौसी चटकपुर से चुटिया पहुंची, बाद में सभी ने दरवाजा खोला तो पाया कि रिमझिम का शव फंदे से झूल रहा है। बाद में सीसीटीवी खंगालने पर पता चला कि शनिवार को एक युवक आवास पर आया था व काफी देर बाद वापस गया था। इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराया।