सिसई के संबल में पिता की मौत से दो अबोध बच्चे हुए अनाथ
भाजपा नेताओं ने बीडीओ और सीडब्ल्यूसी से किया संपर्क,मदद करने की मांग भाजपा नेताओं ने बीडीओ और सीडब्ल्यूसी से किया संपर्क,मदद करने की मांगभाजपा नेताओं
सिसई। दो अबोध बच्चों के सिर से उठा पिता का साया,जन्म देने वाली मां पहले ही दोनों बच्चों को छोड़ चुकी है। यह मामला प्रखंड क्षेत्र के ओलमुंडा पंचायत के संबल गांव का है। पिता की अचानक हुई मृत्यु से उसके दोनों बच्चे बेसहारा हो गए। संबल गांव का 32 वर्षीय एतवा खड़िया अपने दो बच्चे निकीता कुमारी 10 वर्ष और निखिल धनवार 6 वर्ष के साथ रहता था। एतवा का पुत्र निखिल बचपन से ही मूकबधिर है। मंगलवार रात एतवा खुद भुखा रहकर अपने दोनों बच्चों को खाना खिलाया और साथ में घर में सो गया। मृतक की बेटी निकिता के अनुसार रात करीब दो बजे उसके पिता एतवा खड़िया उठा था उस वक्त उसके शरीर से काफी पसीना निकल रहा था। एतवा ने बेटी से पानी मांगा पानी पीने के बाद भी उसके शरीर से लगातार पसीना निकल ही रहा था। काफी रात होने के कारण बच्चों को सोने बोलकर एतवा भी साथ में सोया और दुबारा नही उठा। बुधवार अहले सुबह बेटी ने पिता को उठाया लेकिन वो नही उठा। यह देख दोनों बच्चे घर के अंदर ही रोने चिल्लाने लगे। बच्चों के रोने-चीखने की आवाज सुनकर आस पास के लोग घर पहुंचे और बच्चों से घर का दरवाजा खुलवाया,और देखा एतवा मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। पिता की अचानक हुई मौत और दो अबोध बच्चों की चित्कार सुन माहौल गमगीन हो गया। इस मार्मिक घटना से पुरा गांव गम के माहौल में डूब गया। बच्चों का ने दादा-दादी या कोई चाचा-चाची नहीं है एक बुआ है जिसकी शादी हो चुकी है और वो भी बाहर कमाने गई है। गांव में ही बच्चों के रिश्ते की एक दादी है जो अपने एक अविवाहित बेटे के साथ रहती है। पास के गांव कोडेकेरा में बच्चों के नाना का घर है। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा के पंचायत स्तरीय बूथ अध्यक्षराजेश साहु मृतक के घर पहुंचे,और भाजपा सिसई मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव को वस्तुस्थिति से अवगत कराया। लक्ष्मी नारायण यादव ने बच्चों के भरण-पोषण व उनके भविष्य और देखभाल के लिए सिसई बीडीओ व सीडब्ल्यूसी गुमला से संपर्क कर दोनों बेसहारा बच्चों की तत्काल मदद करने की मांग की है। गुरुवार को लक्ष्मी यादव अपने सहयोगी संजय महतो के साथ बच्चों से मिलने संबल गांव पहुंचे और हर संभव मदद देने का भरोसा दिया। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।