Hindi Newsझारखंड न्यूज़गुमलाTeacher from Sisai warmly welcomed post becoming Deputy Collector

छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज ने मारवाड़ी साहू का किया जोरदार स्वागत

बरगांव स्कूल के शिक्षक,ग्रामीण व बच्चों ने भी किया अभिनंदन बरगांव स्कूल के शिक्षक,ग्रामीण व बच्चों ने भी किया अभिनंदन बरगांव स्कूल के शिक्षक,ग्रामीण

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाThu, 8 Aug 2024 11:33 PM
share Share

सिसई प्रतिनिधि। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद शिक्षक मारवाड़ी साहु डिप्टी कलेक्टर बनने के बाद सिसई आगमन पर छोटा नागपुरिया तेली उत्थान समाज सिसई और राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय के शिक्षक, छात्र छात्रों एंव ग्रामीणों के द्वारा भव्य स्वागत किया। कॉलेज रोड स्थित एम कोचिंग सेंटर में छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज द्वारा लड्डू खिला और साल ओढ़ाकर स्वागत किया। मौके पर छोटानागपुर तेली उत्थान समाज के संरक्षक लालमोहन साहू सह संरक्षक लीलु साहु,केंद्रीय युवा अध्यक्ष जनार्दन साहू, प्रखंड अध्यक्ष गौतम साहू, सचिव अमर साहू ,सह सचिव चूड़ामणि साहू, जगन्नाथ साहू महिला मोर्चा अध्यक्ष रेखा देवी, शांति देवी, समाजसेवी सुरेश साहु सहित कई लोग उपस्थित थे। उधर राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरगांव में विद्यालय की शिक्षक और ग्रामीण एक किमी से स्वागत करते हुए विद्यालय परिसर ले गए और बुके ,माला पहनाकर वृक्षारोपण कराकर स्वागत किया गया। मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक नागेश्वर साहु वरीष्ठ शिक्षिका आशा रानी टोप्पो ,मेरी स्टेला खलखो ,सोसन मिंज, भगवती प्रसाद साहू, प्रकाश कुमार,राजा राम साहु,सहदेव प्रसाद साहू ,संतोसी देवी, सुमित्रा देवी, यशोमती देवी, कुणाल साहु।सहित बरगांव गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें