जिले के पदाधिकारियों ने मैट्रिक बच्चों को बेहतर परिणाम लाने के टिप्स
गुमला जिले के वरीय पदाधिकारियों ने मंगलवार को विभिन्न विद्यालयों का भ्रमण कर आगामी मैट्रिक परीक्षा के छात्रों की काउंसलिंग की। उन्होंने उत्कृष्ट परीक्षाफल के लिए आवश्यक टिप्स दिए और शिक्षकों को नियमित...
गुमला, प्रतिनिधि। सिकछा कर भेंट गतिविधि के तहत मंगलवार जिले के वरीय पदाधिकारियों ने विद्यालय भ्रमण के क्रम में आगामी वर्ष मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं की काउंसलिंग करते हुए उत्कृष्ट परीक्षाफल के संबंध में आवश्यक टिप्स दिये। इसके तहत आज भरनो के सीओ अविनाश कुजूर ने प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय महादेव चेगरी का भ्रमण किय। वहीं बसिया के सीओ नरेश मुंडा ने राजकीय उच्च विद्यालय कुम्हारी में छात्र छात्राओं की काउंसलिंग की। इस दौरान उन्होने उत्कृष्ट परीक्षाफल के संबंध में आवश्यक टिप्स देते हुए मॉडल प्रश्नों के अभ्यास सहित नियमित रूप से सेल्फ स्टडी करने को आवश्यक बताया । विद्यालय भ्रमण के क्रम में पदाधिकारियों ने संबंधित प्रधानाध्यापक तथा शिक्षकों को नियमित कक्षा संचालन कराते हुए ससमय सिलेबस पूरा कराने और टेस्ट के आधार पर कमजोर बच्चों की पहचान कर उनके लिए विशेष रिमेडियल कक्षाएं आयोजित करने का भी निर्देश दिया। उधर अल्बर्ट एक्का प्रखंड के बीडीओ शशि संदीप सोरेन द्वारा उच्च विद्यालय पुलुंग देवीडीह में बच्चों का उत्साह वर्द्धन किया गया। सिसई के नीतीश रोशन खलखो ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्रखंड मुख्यालय का भ्रमण कर शिक्षकों और बच्चों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।