Hindi Newsझारखंड न्यूज़गुमलाSant Piyush Celebrated with Enthusiasm at Bhikhampur School

भिखमपुर हाई स्कूल में संत पीयुष 10वें के पर्व पर विशेष मिस्सा अनुष्ठान

संत जन्म नहीं लेते,बल्कि अपने कर्तव्यों के बदौलत संत बनते हैं:फादर ग्रेगोरी संत जन्म नहीं लेते,बल्कि अपने कर्तव्यों के बदौलत संत बनते हैं:फादर ग्रे

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाThu, 22 Aug 2024 01:53 AM
share Share

जारी। जारी प्रखंड स्थित संत पीयुष जनता हाई स्कूल भिखमपुर में बुधवार को संत पीयुष 10वें का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मौके पर विशेष मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया । बतौर मुख्य अधिष्ठाता फादर जॉन टोप्पो ने मिस्सा पूजा कराया। इस कार्य में फादर ग्रेगोरी कुल्लू ,फादर अमृत कुजूर ,फादर प्रेम प्रकाश इन्दवार ,फादर संदीप मिंज ने सहयोग किया किया। मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए एचएम फादर ग्रेगोरी कुल्लू ने कहा कि देश में सदियों से महान संतों ने जन्म लेकर भारत भूमि को धन्य किया है । जिसके कारण भारत को विश्व गुरु कहा जाता है। महापुरुषों ने इस धरती में जन्म लेकर समाज में फैली बुराइयां, कुरीतियों को दूर करते हुए सच्चे मार्ग पर चलते हुए भक्ति भावना से समाज को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया है। इन्हीं में से एक संत पीयुष भी थे । उन्होंने कहा कि संत जन्म नहीं लेते बल्कि वह अपने कर्तव्यों के बदौलत संत बनते हैं। संत पीयुष बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि ,दयालु और मृदु भाषी थे । उनका कथन था कि सभी कार्यों को ख्रीस्त में पुनः स्थापित करना, ताकि उनमें ख्रीस्त दृश्यमान में हो सके इसी कथन को पूरे जीवन में लागू कर सभी क्षेत्रों में लोगों को आगे बढ़ाने के लिए अपने जीवन भर प्रयास किया और सफल भी हुए। बाद में धर्माध्यक्ष और संत पिता बनकर गरीबों और जरूरतमंदों के लिए प्रेरणा स्रोत जीवन जी कर दिखाया ।हमें उनके बताइए रास्ते पर चलने की आवश्यकता है। संत पीयुष प्रभु यीशु के परम भक्त थे। ईश्वर में उनकी प्रगाढ़ आस्था थी। उधर धार्मिक अनुष्ठान के बाद स्कूली बच्चों ने आकर्षक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसे देख मौके पर मौजूद लोग मन्त्रमुग्ध नजर आये। मौके पर बीरेंद्र मिंज,तिन्तीयुस मिंज,भाएलेट एक्का,राहुल कुमार,पवन मिंज,क्रेसेनसिया तिर्की,गीता टोप्पो,सहित स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें