Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsProtests Erupt in Sisai Against Terror Attack VHP and Muslim Community Unite

आतंकी हमले के खिलाफ रहा बंद सिसई ,निकली मशाल जुलूस

फोटो 19 मशाल जुलूस में हिंदू समुदाय के लोग। फोटो 19 मशाल जुलूस में हिंदू समुदाय के लोग।फोटो 19 मशाल जुलूस में हिंदू समुदाय के लोग।फोटो 19 मशाल जुलू

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाFri, 25 April 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
आतंकी हमले के खिलाफ रहा बंद सिसई ,निकली मशाल जुलूस

सिसई प्रतिनिधि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में विहिप और बजरंग दल और मुस्लिम समुदाय ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से सिसई बंद रखा। साथ ही बजरंग दल द्वारा सुबह 10 बजे से नेशनल हाईवे- 43 को रेफरल अस्पताल सिसई के पास बांस-बली लगाकर और सड़क पर टायर जला कर जाम कर दिया गया। शाम छह बजे प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर परिसर से मशाल जुलूस निकाला गया। जो मेन रोड, बस स्टैंड होते हुए चौराहा के पास आतंकियों का पुतला दहन करने और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी के साथ समाप्त हुआ। पाकिस्तानी आतंकी मुर्दाबाद, आतंकियों को गोली मारो, हिंदुओं से अत्याचार करना बंद करो", गद्दारों को देश से बाहर निकालो जैसे नारे पूरे सिसई प्रखंड में गूंज उठे। उधर बंद के दौरान प्रखंड के सभी सरकारी कार्यालय खुले रहे,जबकि बसिया रोड, मेन रोड, थाना रोड और अन्य गली-मोहल्लों की अधिकांश दुकानों को बंद रहे। मशाल जुलूस में विहिप व बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष पंकज साहु, मुकेश ताम्रकार, संजय वर्मा, उदय कुमार कुशवाहा, मुकेश श्रीवास्तव, मनीष बाबू, मनोज वर्मा, सुमित महली, रोहित शर्मा, अनिल साहु, छोटेलाल साहु, लक्षमी नारायण यादव, सते साहु, सुदीप साहू सहित कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें