आतंकी हमले के विरोध में गुमला बंद,जनजीवन ठप
टायर जलाकर सड़कों पर प्रदर्शन,एनएच-23 और 78 पर यातायात बाधित टायर जलाकर सड़कों पर प्रदर्शन,एनएच-23 और 78 पर यातायात बाधितटायर जलाकर सड़कों पर प्रदर्शन

गुमला संवाददाता पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के आह्वान पर गुमला जिला पूरी तरह बंद रहा। इस बंद को भाजपा,गुमला बार एसोसिएशन और कई हिंदूवादी संगठनों ने समर्थन दिया। बंद का असर जिला मुख्यालय समेत सभी 12 प्रखंडों में व्यापक रूप से देखा गया। सुबह से ही जिला मुख्यालय में सन्नाटा पसरा रहा। दुकानें,बाजार और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे। यात्री वाहनों का संचालन भी बेहद कम रहा। जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्कूल,कॉलेजों में पठन-पाठन प्रभावित हुआ,वहीं सरकारी दफ्तरों और बैंकों में भी उपस्थिति और कामकाज सामान्य दिनों की तुलना में काफी कम रहा।सुबह होते ही विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। टॉवर चौक, जशपुर चौक समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया और सड़क जाम कर दी गई। इसके चलते एनएच-23 और एनएच-78 पर घंटों तक यातायात ठप रहा। जिससे जिले से होकर गुजरने वाले राहगीरों और वाहनों को भारी परेशानी हुई।घाघरा और बिशुनपुर क्षेत्र में चल रही बॉक्साइट ढुलाई का कार्य दिनभर बाधित रहा। आपातकालीन और सरकारी सेवाओं को छोड़कर लगभग सभी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहे। बंद के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। जिला मुख्यालय के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि विधि व्यवस्था बनी रहे। बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।
.............
बसिया में आतंकी हमले के विरोध में बंद,कोनबीर खुदी चौक पर घंटों जाम
बसिया। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को बसिया प्रखंड में विहिप और बजरंग दल के आह्वान पर दिनभर बंद रहा। प्रखंड के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद रखे गए। सुबह करीब सात बजे से बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ताओं ने रांची-सिमडेगा मुख्य पथ को कोनबीर खुदी चौक के पास जाम कर दिया। कार्यकर्ता दरी बिछाकर सड़क पर बैठ गए और हाथों में बैनर लिए पाकिस्तान मुर्दाबाद,आतंकवादी मुर्दाबाद, देश के गद्दारों को गोली मारो जैसे नारे लगाते रहे।करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रहने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। अंततः स्थानीय प्रशासन के हस्तक्षेप और समझाने-बुझाने पर सुबह 10 बजे के आसपास जाम हटाया गया और यातायात सामान्य हुआ।
कामडारा में बंद का दिखा असर
कामडारा । कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को बजरंग दल के आह्वान पर गुमला जिला बंद का असर कामडारा प्रखंड में भी देखने को मिला। सुबह कार्यकर्ताओं ने आक्रोशपूर्ण बाइक रैली निकाली।कामडारा, पोकला,बाकुटोली सहित तमाम क्षेत्रों की छोटी-बड़ी दुकानें पूरी तरह बंद रहीं, जिससे ग्रामीणों को असुविधा हुई। सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में कार्य सामान्य रूप से चलता रहा। रांची-सिमडेगा स्टेट हाइवे पर बसों व ट्रकों का परिचालन सामान्य रहा।साप्ताहिक हाट बाजार भी रोज की तरह लगा और बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। प्रशासनिक निगरानी में पूरे दिन स्थिति नियंत्रण में रही।
पहलगाम हमले के विरोध में पालकोट बंद रहा असरदार, सड़कों पर दिखाआक्रोश
पालकोट । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की नृशंस हत्या के विरोध में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के आह्वान पर पालकोट प्रखंड में बंद पूरी तरह सफल और स्वस्फूर्त रहा। सुबह से ही सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। बंद समर्थकों ने पालकोट, अंबेराडीह और बघिमा सहित कई स्थानों पर सड़क पर उतरकर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कुछ स्थानों पर सड़क जाम भी किया गया। जिसे बाद में विवाह समारोह में जा रहे राहगीरों की परेशानी को देखते हुए हटा लिया गया। इससे पूर्व गुरुवार शाम को मशाल जुलूस निकालकर बंद के समर्थन की अपील की गई थी, जिसे सामाजिक और कुछ राजनीतिक संगठनों का भी समर्थन मिला।बंद के दौरान पालकोट थाना प्रभारी राहुल कुमार दसौंधी लगातार क्षेत्र में गश्त कर स्थिति पर नजर बनाए रहे।
चैनपुर में सभी समुदायों ने आतंकवाद के खिलाफ दिखाई एकजुटता
चैनपुर। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को चैनपुर प्रखंड में बंद का व्यापक असर देखा गया। व्यापारियों और आमजनों ने स्वतः अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। जिससे पूरे क्षेत्र में सन्नाटा छा गया।सड़कें सुनसान रहीं और बसों का परिचालन बेहद कम हुआ, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई लोग बस स्टैंड पर पहुंचने के बाद बंद की जानकारी मिलने पर लौट गए। खास बात यह रही कि सभी समुदायों के लोगों ने बंद का समर्थन करते हुए आतंकी हमले की एक स्वर में निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।चैनपुर के बाजार पूर्ण रूप से बंद रहे, जिससे आर्थिक गतिविधियां ठप रहीं। बंद का असर बरवे मैदान में आयोजित दो दिवसीय कृषि मेला सह कार्यशाला पर भी पड़ा। ग्रामीण क्षेत्रों से किसान नहीं पहुंच सके। जिससे कार्यक्रम की गतिविधियां प्रभावित हुईं। प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे।
डुमरी में पहलगाम हमले के विरोध में दिखा आक्रोश
डुमरी। पहलगाम में हिंदुओं की हत्या के विरोध में डुमरी में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और स्थानीय समाज के नेतृत्व में दुर्गा मंदिर से मशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस डुमरी बस्ती का चक्कर लगाते हुए मंदिर पर आकर समाप्त हुआ। जहां मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया।जुलूस के दौरान गोली के बदले गोली, पाकिस्तान मुर्दाबाद, जय श्रीराम जैसे नारे गूंजते रहे। शुक्रवार को डुमरी, बाबा टांगीनाथ धाम, जैरागी, नटावल सहित कई गांवों में स्वतः बंद देखा गया। डुमरी का साप्ताहिक बाजार और सभी दुकानें बंद रहीं।
आतंकी हमले के विरोध में भरनो बंद,बजरंग दल ने निकाला जुलूस
भरनो ।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के तत्वावधान में विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने बैनर,पोस्टर और भगवा झंडा लेकर मोटरसाइकिल जुलूस निकाला। इस दौरान पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए गए और सड़क-दीवारों पर पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखा गया। आतंकी हमले में मारे गए 26 हिन्दुओं को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम का नेतृत्व बजरंग दल अध्यक्ष सुदामा केशरी ने किया। विरोध प्रदर्शन में श्रीकांत केशरी, मुरारी केशरी, बिट्टू गुप्ता,अनुज मिश्रा, राजू केशरी, विजय गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए। बंद को सभी समुदायों का समर्थन मिला और लोगों ने स्वेच्छा से दुकानें बंद रखीं।
रायडीह में मशाल जुलूस निकाल कर आतंकवादी हमले का विरोध
रायडीह। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में शुक्रवार को रायडीह में सभी दुकाने बंद रही। दिन भर सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। इससे पूर्व गुरुवार रात्रि रायडीह युवा मंच के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया। नवागढ़ पतराटोली स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा से शुरू हुआ यह कैंडल मार्च एनएच-43 होते हुए अमर शहीद बख्तर साय मुण्डल सिंह चौक पर समाप्त हुआ। शहीद स्थल पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। मौके पर हिमांशु गुप्ता,किरण डुंगडुंग और अंजुमन नावागढ़ के सदर हाफिज जहिरउद्दीन हबीबी सुरेन्द्र सिंह, अशरफ लालो, श्याम सिंह, रितेश गुप्ता, अमित लकड़ा सहित कई लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।