Hindi Newsझारखंड न्यूज़गुमलाMuharram Procession in Gumla Community Celebrates with Enthusiasm and Harmony

गुमला में चेहल्लुम का निकला विशाल जुलूस

नारे तकबीर,अल्लाह हु अकबर,या अली या हुसैन जैसे गगनभेदी नारों से गुंजायमान रहा गुमला, छोटे -छोटे बच्चे - बच्चियों ने हैरत अंगेज हुसैनी करतब दिखाये, विध

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाWed, 28 Aug 2024 06:09 PM
share Share

गुमला, प्रतिनिधि। नारे तकबीर, अल्लाह हु अकबर,या अली या हुसैन जैसे गगनभेदी नारों से बुधवार को जिला मुख्यलाय गुंजायमान रहा मौका था कर्बला के मैदान में इस्लाम धर्म को बचाने के लिए जंग लड़ते लड़ते शहीद हुए ईमाम हुसैन की याद में मनाई जाने वाली मुहर्रम के चालीसवें के जुलूस का। जुलूस सेंट्रल चेहल्लुम कमेटी के बैनर तले निकाली गई थी। जुलूस में गोल्डन क्लब,नारे हैदरी,हुसैन नगर,आजाद बस्ती,रजा कॉलोनी,मस्तान घोल,मुस्लिम ब्रदर्श,सिसई रोड,अली बाग,अली घोल,मिल्लत कॉलोनी और उस्ताद मुहल्ला समेत कुल 12 घोल शामिल हुए थे। सभी घोल की अगुवाई संबंधित मुहल्ले के लोग कर रहे थे।वहीं टावर चौक के समीप बनाए गए स्टेज में बतौर मुख्य अथिति तशरीफ लाए स्थानीय विधायक भूषण तिर्की की पगड़ी पोशी कर उनका स्वागत किया गया। शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों और गणमान्य लोगों की भी पगड़ी पोशी की गई। रजा कॉलोनी के जुलूस में शामिल छोटी - छोटी बच्चे और बच्चियों ने हैरत अंगेज हुसैनी करतब दिखाया।

सेंट्रल चेहल्लुम कमेटी के सदर मो.हसन उर्फ लड्डन खान जुलूस को पूरी तरह से अनुशासन में रहकर चलने की नसीहत देते नजर आए। सभी जुलूस दिन की तीन बजे अपने अपने मुहल्लों से निकलकर थाना रोड पहुंची और कतारबद्ध होकर टावर चौक होते हुए सिसई रोड स्थित पेट्रोल पंप तक गई। इसके बाद पुनः जुलूस वापस टावर चौक पहुंच देर शाम थाना रोड में प्रवेश कर थाना चौक से पटेल चौक और मेन रोड होते हुए पुनः टावर चौक पहुंच जुलूस की समाप्ति हुई। इस दौरान गुमला पुलिस विधि -व्यवस्था को लेकर काफी चुस्त - दुरुस्त नजर आई। जगह जगह पर बैरियर लगा कर यातायात को सुदृढ़ करती रही गुमला पुलिस, ताकि रहजनों को दिक्कत ना हो। मौके पर अंजुमन इस्लामियां के सदर मोशाहिद आजमी उर्फ पम्मू,सेक्रेटरी मकसूद आलम, पूर्व उपाध्यक्ष सह जेएमएम नेता कलीम अख्तर, एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव,थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह,आरिफ अंसारी,साजिद खान,कांग्रेस जिला अध्यक्ष चैतू उरांव,कांग्रेस नेता मो. कलाम,फिरोज आलम,बबलू वर्मा और मुख्तार आलम समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने स्टॉल लगा जुलूस का किया स्वागत

गुमला। भाईचारगी का पर्व चेहल्लुम पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा गुमला द्वारा टावर चौक के समीप स्टॉल लगाकर जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत किया और त्योहार की हार्दिक बधाई दी। जुलूस में शामिल लोगों के लिए ठंडा पानी, शरबत व बच्चों के बीच बिस्कुट का वितरण मोर्चा द्वारा किया गया।

मौके पर नवनियुक्त भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा गुमला के जिला अध्यक्ष हरमीत सिंह ने कहा गुमला का इतिहास आपसी सद्भाव प्रेम का रहा है। खुशी और,किसी भी त्योहार से आपसी सदभाव को बढ़ावा मिलता है। अल्पसंख्यक मोर्चा जिले के सभी नागरिकों के सुख दुख में हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर चलने को हमेशा तत्पर रहेगी। मौके पर भाजपा गुमला जिलाध्यक्ष शिव प्रसाद साहु,पूर्व अध्यक्ष सविंद्र सिंह,उपाध्यक्ष रविन्द्र सिन्हा, मीडिया प्रभारी अरविन्द मिश्रा, संजीव कुमार टुन्नु,शिवकुमार राम,निरंजन कुमार नरेश साहु व अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें