Hindi Newsझारखंड न्यूज़गुमलाMission Vardi Honors Selected Youths for Agniveer and Home Guard

मिशन वर्दी के आठ प्रशिक्षणार्थी अग्निवीर के लिए चयनित,किये गये सम्मानित

संस्था ने चयनित युवाओं को किया सम्मानित संस्था ने चयनित युवाओं को किया सम्मानित संस्था ने चयनित युवाओं को किया सम्मानित संस्था ने चयनित युवाओं को किय

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSun, 22 Sep 2024 11:18 PM
share Share

गुमला प्रतिनिधि। युवाओं की देश की सेवा-सुरक्षा के लिए तैयार करने में लगे मिशन वर्दी संस्था ने रविवार को अग्निवीर व होमगार्ड में चयनित युवाओं के सम्मान में समारोह आयोजित कर उनका अभिनंदन किया। मिशन वर्दी गुमला में युवाओं को सामूहिक रूप से सेना,पुलिस सहित अन्य क्षेत्र के लिए शारीरिक व दौड़ सहित अन्य स्पर्धाओं में सफल होने की ट्रेनिंग देता है। पिछले दिनों मिशन वर्दी में खुद को फिट बनाने वाले बलदेव उरांव,अंकित केरकेट्टा,सुधीर लकड़ा,सचित तिग्गा,अशोक उरांव,मुकेश उरांव,शिवकुमार उरांव व प्यारें उरांव सहित आठ अभ्यथियों का अग्निवीर में चयन हुआ है। होमगार्ड बहाली में भी सोमनाथ लकड़ा,आशीष केरकेट्टा,रवि खड़िया व आलोक केरकेट्टा का कामयाबी मिली। पहले चरण में अजय उरांव,आकाश केरकेट्टा,विश्वनाथ भगत व सतीश उरांव पिछले ही वर्ष अग्निवीर में चयनित हुये थे। रविवार को आयोजित समारोह में सबों को सम्मानित किया गया,मिठाई खिलायी गयी। ट्रेनर राम उरांव ने चयनित युवाओं को हौसला बढ़ाया। मौके पर मिशन वर्दी के संरक्षक देवेंद्र लाल उरांव ने कहा कि संस्था का यह ही लक्ष्य है कि युवाओं को फिट व अनुशासन में रहकर उनका कैरियर बनाया जाये। आर्मी जवान अजय उरांव का सहयोग युवाओं को ट्रेनिंग में मिल रहा है। मौके पर अजय लकड़ा,शेखर लकड़ा,रोशन उरांव,सचिन उरांव,प्रमोद उरांव सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें