डालसा सचिव ने वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजूर्गों का लिया हाल चाल
गुमला में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रामकुमार लाल गुप्ता की टीम ने वृद्ध आश्रम, मुक बधिर स्कूल और बाल सुधार गृह का निरीक्षण किया। उन्होंने वृद्ध जनों से संवाद किया और उनकी समस्याओं के समाधान का...
गुमला। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रामकुमार लाल गुप्ता की अगुवाई वाली टीम ने बुधवार को सिलम स्थित वृद्ध आश्रम,मुक बधिर स्कूल व बाल सुधार गृह का भ्रमण-निरीक्षण किया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ध्रुव चंद मिश्र के निर्देश पर समाज के अहम संस्थागत जगहों के जायजा लेने पहुंचे न्यायिक पदाधिकारियों की टीम ने वृद्ध जनों से सीधा संवाद किया और उनका कुशल-क्षेम के साथ बहाल व्यवस्था की जानकारी ली। प्राधिकार के सचिव रामकुमार लाल गुप्ता ने वृद्ध जनों को आश्वास्त किया कि आप अकेले नहीं है। आपकों किसी तरह की समस्या-परेशानी के निदान के लिए प्राधिकार खड़ा है। इस दौरान वहां खाना,आवासन व चिकित्सीय सुविधाओं की जानकारी ली गयी। सचिव ने सिविल सर्जन को सप्ताह में एक बार एक डॉक्टर वृद्धाश्रम भेजने को कहा। इसी क्रम में कुछ वृद्धजनों ने वृद्धा पेंशन नहीं मिलने की बात बताई। सचिव ने उन्हें शीघ्र वृद्धा पेंशन उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। टीम ने मुक बधिर स्कूल व संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया। इस दौरान शंभु सिंह,मनीष कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।