Hindi Newsझारखंड न्यूज़गुमलाInvestors Demand Pending Payments from Non-Banking Companies in Gumia

ननबैकिंग में जमा पैसे के भुगतान के नही होने पर होगा आंदोलन

गुमला ।सहारा इंडिया सहित दर्जन भर ननबैकिंग कंपनी के निवेशकों के लंबित भुगतान की मांग के साथ मंगलवार को संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के बैनर तले बैठक आय

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाTue, 8 Oct 2024 11:38 PM
share Share

गुमला। सहारा इंडिया सहित दर्जन भर ननबैकिंग कंपनी के निवेशकों के लंबित भुगतान की मांग के साथ मंगलवार को संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के बैनर तले बैठक आयोजित हुई। पालकोट बाजारटांड में नील जस्टिन बेक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने सहारा,एपीलाइन,साई प्रकाश,पल्स,विश्वामित्र सहित अन्य नन बैकिंग में निवेशकों के मेहनत के पैसे के भुगतान को लेकर आवाज बुलंद की गयी। भुगतान को लेकर सार्थक-पहल प्रयास नहीं दिखने पर आंदोलन की अख्तियार करने की चेतावनी दी। नील जस्टिन ने कहा कि इस मुद्दें को लेकर झानद के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ननबैकिंग में जमा पैसे के भुगतान सहित सात सूत्री मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे। बैठक में प्रकाश उरांव,आदित्य सिंह,शिवप्रसाद साहु,पुष्पा उरांव,शंकर उरांव सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें