Hindi Newsझारखंड न्यूज़गुमलाIndian Bank KYC Chaos Hundreds Protest Delays as Women Demand Access to Funds

भरनो में केवाईसी को लेकर ग्राहकों ने किया हंगामा

पुलिस ने समझा-बुझा कर मामला शांत करायापुलिस ने समझा-बुझा कर मामला शांत करायापुलिस ने समझा-बुझा कर मामला शांत कराया

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाWed, 16 Oct 2024 11:36 PM
share Share

भरनो प्रतिनिधि। इंडियन बैंक में सैकड़ों ग्राहकों ने बुधवार को महीनों से केवाईसी नही होने को लेकर जमकर हंगामा किया। मामला सुलझाने बैंक पहुंचे थाना प्रभारी कंचन प्रजापति को महिलाओं ने बताया कि बैंक में ग्राहकों का केवाईसी समय पर नहीं हो रहा है। मंईयां सम्मान योजना का पैसा महिलाओं के खाते में आया है । जिस कारण प्रतिदिन बैंक में महिला ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है,परंतु केवाईसी नहीं होने के कारण निकासी नहीं हो पा रही है। केवाईसी जल्दी नहीं होने के कारण दूर दराज से बैंक आ कर महिलाएं काफी परेशान हैं। सूचना पाकर थानेदार कंचन प्रजापति बैंक पहुंचे और ग्राहकों को समझाया ।साथ ही प्रतिदिन 50 ग्राहकों के केवाईसी के लिए कूपन बनवाया गया। बैंक कर्मियों ने कहा कि अब प्रतिदिन 50 ग्राहकों का केवाईसी किया जाएगा। इस संबंध में शाखा प्रबंधक विवान सिंह ने बताया कि पूर्व में केवाईसी इसी ब्रांच से होता था,परंतु अब पटना हेड ब्रांच से केवाईसी किया जाता है । जिसमे काफी समय लग रहा है। मंईयां सम्मान सहित अन्य योजनाओं का पैसा ग्राहकों के खाते में आया है। इसलिए बैंक में अधिक भीड़ लग रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें