Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsHindu Community Celebrates Courageous Journey in Gumla with Enthusiasm and Unity

गुमला में विहिप-बजरंग दल का शौर्य यात्रा,सड़कों पर सनातनियों का जन सैलाब

सनातनियों को एक छतरी के छांव में रखने का भाव ही शौर्य यात्रा का लक्ष्य है: रंगनाथ सनातनियों को एक छतरी के छांव में रखने का भाव ही शौर्य यात्रा का लक्ष

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSun, 5 Jan 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on

गुमला,प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय में रविवार को साहसिक सह शौर्य यात्रा में भगवाधारियों का जिला मुख्यालय की सड़कों पर उत्साह-उमंग दिखा। बजरंग दल,विश्व हिंदू परिषद् व दुर्गा वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शौर्य यात्रा में ग्रामीण और शहरी इलाके के हजारों महिला-पुरूष सनातियों का समागम दिखा। इससे पूर्व स्थानीय लक्ष्मण नगर लिप्टस बगीचा में सनातनी महिला-पुरूष का जुटान हुआ। अपराहृन 12बजे से शौर्य यात्रा की शुरूआत हुई। जय श्री राम,हर-हर महादेव व भारत माता के जयकारे के मध्य यात्रा का कारवां बढ़ता चला। लक्ष्मण नगर से निकली यात्रा शहरी क्षेत्र के जशपुर रोड,पटेल चौक,टावर चौक,सिसई रोड,लोहरदगा रोड होते दुंदुरिया बस डिपो पहुंच सभा में तब्दील हो गया। मंचीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बजरंग दल के प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो उपस्थित रहे। शौर्य यात्रा में सभी प्रखंडो से पहुंचे सनातनी विश्वासियों के साथ जनजातीये समुदाय के कोरबा सहित अन्य लोगों की सहभागिता और उनके पांरपरिक वेशभूषा के साथ हाथों में तीर-धनुष से यात्रा का उमंग साफ झलक रहा था। बजरंग दल के प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो ने कहा कि रामलला के मंदिर निर्माण के संघर्ष के दौर में भी यहां से करीब दो सौ धनुषधारी अयोध्या गये थे। बजरंग दल पूरे देश भर में शौये यात्रा निकलता है और सनातनियों के मान,सम्मान व स्वाभिमान की सुरक्षित रखने का संकल्प लिया जाता है। सनातनियों की एकजुटता व आराध्य की राह में समरूपता के संकल्प के साथ भगवाधारी को एक छतरी के छांव में रखने का भाव ही शौर्य यात्रा का लक्ष्य है। इन सब के बीच कार्यक्रम स्थल पर सनातनियों का समागम जय श्री राम के उद्घोष के बीच गुंजता रहा। शौर्य यात्रा में डीजे की धुन पर भगवाधारी युवा-युवतियों का उल्लास पूरे उफान पर दिखा। भक्ति गीत-भजन पर झूमते भगवाधारियों सर्द मौसम में गर्मी-पसीने से तर-बतर दिखे। इन सब के बीच हिंदू संगठनों के शौर्य यात्रा कार्यक्रम को लेकर पुलिस व प्रशासनिक महकमा पूरी तरह सक्रिय-चौकस दिखी। सभी चौक-चौराहें पर पुलिस बलों की तैनाती के साथ शहरी क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर रोक रही। मालवाहक सहित अन्य वाहनों की आवाजाही बाईपास के रास्ते रही। एहतियातन अपराहृन में लंबे समय तक विद्युतापूर्ति बंद कर दी गयी थी। हिंदू संगठनों के आहृवान पर शहर की दुकानें-प्रतिष्ठानें स्वत:बंद रही।

शौर्य यात्रा में लोगों में दिखा उत्साह

गुमला। डीजे पर भक्ति गीत-भजन में झूमते भगवाधारियों के बीच हनुमान जी के वेषभूषा धारी आकर्षक का केंद्र रहे। विशालकाय हनुमान जी की रूपधारक बजरंगी दल के उत्साह-उमंग को उर्जा दे रहा था। अधिकांश सनातनी युवा-युवती उनके संग अपनी तस्वीर लेकर इस पल को यादगार बनाने में जुटे दिखें। कोरबा जनजातीय के धनुषधारियों का साथ भी पूरी यात्रा रोमांच रहा। जयकारें की गुंज व डीजे की धुन पर युवाओं का उल्लास कुछ अलग सी समां बांधे रखा। अधिकारी-पुलिस के लोग यात्रा के शांतिपूर्ण संपादन के प्रयास में सक्रिय रहे।

विभिन्न संगठनों ने लगाये स्टॉल

गुमला। हिंदू संगठनों के आहृवान पर रविवार को आयोजित साहसिक-शौर्य यात्रा को लेकर सामाजिक संगठनों की भी सक्रियता दिखी। शौर्य यात्रा के रूट पर जगह-जगह स्टॉल लगाकर पानी-चाय के बंदोबस्त किये गये थे। मेन रोड में मारवाड़ी मंच के लोगों ने पानी की व्यवस्था कर रखी थी। इसी कड़ी में कई जगहों पर यात्रा में शामिल सनातनियों के लिए चाय-बिस्कुट सहित अन्य चीजों के स्टॉल सजे दिखे। इन स्टॉल पर यात्रा में शामिल लोगों के साथ जाम में फंसे राहगीरों को भी थोड़ी राहत मिली।

शहर में प्रभावित रही यातायात व्यवस्था

गुमला। हिंदू संगठनों के साहसिक-शौर्य यात्रा के पूर्व संध्या पर शनिवार को शहर में निकली बाइक यात्रा के आहृवान का असर रविवार की सुबह से ही दिखना शुरू हो गया। शहरी क्षेत्र की अधिकांश दुकानों-प्रतिष्ठानों की शटर नहीं उठी। कारोबारी एक-दूसरे को निहारते रहे कि दुकानें खोलने की पहल किससे शुरू होगी। लिहाजा दिन चढ़ने के बाद भी दुकाने नहीं खुली। यात्री वाहनों को परिचालन हुआ,लेकिन सड़क जाम व यात्रा के हुजुम में वाहनों की आवाजाही जरूर बाधित रही। राहगीरों को परेशानी के मध्य अपने गंतव्य के लिए निकलना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें