डीसी के आदेश में सिसई के शिवनाथपुर दुबारा आयोजित हुई सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
डीडीसी व एसडीओ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शिविर का शुभारंभ,1357 ग्रामीणों ने आवेदन सौंपे डीडीसी व एसडीओ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शिविर का शुभारंभ,13
सिसई,प्रतिनिधि। डीसी कर्ण सत्यार्थी के सख्त तेवर के बाद बुधवार को सिसई ब्लॉक के शिवनाथपुर पंचायत भवन में दुबारा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायतस्तरीय शिविर सजी। कुछ दिन पूर्व इसी पंचायत लगे शिविर में सीएम हेमंत सोरेन का आगमन हुआ था। शिविर में ग्रामीणों के आवेदन बाबूओ-कर्मियों की गैर जिम्मेंदाराना रवैये के कारण सप्ताहभर बाद खुले में बिखरा मिला था। इस दुखद संस्मरण को भूल बुधवार को ग्रामीणों की टोली शिविर में पहुंची और सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभ व लाभार्थी बनने को लेकर 1357 आवेदन शिविर में समर्पित किये गये। इससे पूर्व डीडीसी दिलेश्वर महतो,एसडीओ राजीव नीरज,बीडीओ रमेश कुमार यादव,सीओ नीतेश रौशन खलखो व मुखिया फ्लोरेंस देवी से संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभांरभ किया। शिविर में सभी विभागों ने अपने कल्याणकारी योजनाओं के साथ स्टॉल लगा रखे थे। ग्रामीणों ने पशुपालन,अबुआ आवास,पेंशन,यूआईडी,मनरेगा,15वें वित्त,राजस्व,बिजली,बाल विकास,स्वास्थ्य,कृषि,समाज कल्याण,पेयजल स्वच्छता, शिक्षा, उद्योग, बैंक, जेएसएलपीएस सहित अन्य विभागों के स्टॉल पर पहुंच जानकारी ली और आवेदन जमा किया। शिविर में अबुआ आवास के 345,मईयां सम्मान योजना के 208,सावित्रीबाई फूले 4,पेंशन के 38,मनरेगा 154,राशन कार्ड के 39, सहित अन्य विभागों के संबधित 1357आवेदन जमा कराये गये। पशुपालन में 106 के बीच दवा वितरित की गयी। मौके पर प्रमुख मीना देवी, डा.अभिनव कुमार,राकेश कुमार सुमन,बीपीआरओ सुमराई किंडो,बीपीओ गीता कुमारी,नातीर सतीश कुमार गुप्ता,शैलेश प्रसाद यादव,संत कुमार साहु, मिखन टोप्पो,डा.चंदन कुमार मिश्रा,बीपीओ सुप्रिया कुमारी,प्रेमचंद्र साहु,विकास साहु,प्रशांत कुमार सहित जनसेवक,पंचायत सेवक,कंप्यूटर ऑपरेटर व अन्य अधिकारी-कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।