Hindi Newsझारखंड न्यूज़गुमलाFarmers in Kamdara Cultivate Vegetables and Kulthi for Health Benefits

कामडारा के किसानों ने 65एकड़ में सब्जी और 10 एकड़ में की कुलथी की खेती

किसानों को प्रदान और कामडारा एफपीओ कर रहा मदद किसानों को प्रदान और कामडारा एफपीओ कर रहा मददकिसानों को प्रदान और कामडारा एफपीओ कर रहा मददकिसानों को प्र

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSun, 24 Nov 2024 11:17 PM
share Share

कामडारा। कामडारा प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाके के किसान 65एकड़ में सब्जी और 10 एकड़ में कुलथी (दलहन) की खेती की है। प्रदान और कामडारा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के सहयोग से प्रखंड के महिला व पुरूष किसान सब्जी उत्पादन के कार्य में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। मनरेगा के तहत बिरसा हरित आम बागवानी योजना के लाभुक बागवानी में ही साथ-साथ सब्जियां उपजा रहे हैं। फलस्वरूप खेतो में टमाटर,पतागोभी,फूलगोभी,मिर्चा,आलू ,मटर समेत कई प्रकार की सब्जियां लहलहा रही है। प्रखंड के किसानों 10 एकड़ में कुलथी (दलहन) की खेती की हैं। जिसमें रामतोल्या पंचायत के किसान रामजीत सिंह एक एकड़ में कुलथी लगाई हैं। वहीं सरिता पंचायत के बुरूहातू गांव की किसान सरस्वती देवी 35डिस्मिल, स्टेफन तोपनो 30 डिस्मिजल,चन्द्रमोहन सिंह 20 डिस्मिल, यशोदा देवी 30 डिस्मिल पकरा गांव के किसान कलिन्द्र 10डिस्मिल, एतवा तोपनो 25 डिस्मिल, अलूब हेमरोम 50डिस्मिल,करमा तोपनो 25डिस्मिल, पिंपी गांव के किसान बिष्णु साहु 30 डिस्मिल, जेम्स सुरीन 40 डिस्मिल, प्रेम सुरीन 50डिस्मिल, मेरिदी सुरीन 30डिस्मिल,चेरेया आईन्द 35 डिस्मिल, किसनी गांव के किसान अनसेलेम सुरीन 25 डिस्मिल, मनोहर सुरीन 40डिस्मिल, कालीचरण सिंह 50 डिस्मिल, अमर तोपनो 50 डिस्मिल, दिनेश्वर सिंह 50डिस्मिल, बम्हन्डीह गांव के किसान हिरामुनी देवी 40डिस्मिल, राजेश केरकेट्टा 50 डिस्मिल, रोशन केरकेट्टा 30 डिस्मिल, हांजड़ा गांव के किसान कमल सुरीन 20 डिस्मिल, सिप्रियन सुरीन 30डिस्मिल, नुवास बागे 30डिस्मिल, लोदरो बागे 20 डिस्मिल में कुलथी की खेती की है।

कुलथी के दाल खाने के हैं कई फायदे

कुलथी दाल के खाने से कई फायदे होते हैं। इसमें प्रोटीन की प्रचुर मात्रा होती है। इसे औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। किडनी में स्टोन को पेशाब के रास्ते बाहर निकालती है ।कॉलस्ट्रोल और डायबिटीज में भी फायदा करता है।यह शरीर को गर्म रखता है।वजन और मोटापा को घटाने का काम भी करती है ।कुलथी दाल का इस्तेमाल अस्थमा,पथरी,पीलिया,बुखार आदि में किया जाता है। बिमारी में कुलथी की दाल की पानी,सूप पीना लाभदायक होता है। इसके अलावे कुलथी दाल के सेवन करने से कई अन्य फायदे भी होते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें