Hindi Newsझारखंड न्यूज़गुमलाDistribution of Banana and Strawberry Plants to 40 Women Farmers in Kamdara

कामडारा में 40 महिला किसानों को केले व स्ट्रॉबेरी के पौधे बांटे

कामडारा में उद्यान विभाग और कामडारा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा 40 महिला किसानों के बीच केले और स्ट्रॉबेरी के पौधे वितरित किए गए। मुखिया सुरेंद्र तिर्की ने पौधे बांटे। टीशु कल्चर के ये पौधे प्रति...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSun, 20 Oct 2024 02:29 AM
share Share

कामडारा, प्रतिनिधि। उद्यान विभाग व कामडारा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी,प्रदान के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को प्रखंड के 40 महिला किसानों के बीच केले व स्ट्रोबेरी के पौधे वितरित किये गये। एफटीसी कार्यालय में मुखिया सुरेंद्र तिर्की ने महिला किसानों के बीच पौधे बांटे। जानकारी देते प्रदान के श्याम रायखेरे ने बताया कि दोनों प्रकार के पौधे टीशु कल्चर के है। केले के पौधे से प्रति एकड़ पांच से 10 टन का उत्पादन हो सकता है। मौके पर जुनूल केरकेट्टा,करूण देवी,वृंदावती देवी,तुलामुनी देवी,शांति देवी सहित अन्य महिला किसानों के बीच पौधे वितरित किये गये। इस दौरान अर्चना डुंगडुंग,अरविंद सिंह,सुदेश साहु सहित अन्य की भूमिका रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें