कामडारा में दिव्यांगों के बीच सहायक उपस्कर का वितरण
कामडारा में बाल विकास परियोजना द्वारा प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को 48 दिव्यांगों के बीच ट्राई साईकिल, बैशाखी, और अन्य सहायक सामग्रियों का वितरण किया गया। बीडीओ निशा तिर्की, सीओ सुप्रिया एक्का...
कामडारा। बाल विकास परियोजना कामडारा द्धारा प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को कैंप का आयोजन कर प्रखंड के 48 दिव्यांगों के बीच विभिन्न प्रकार की सामग्रियां बांटी गई। दिव्यांगों के बीच ट्राई साईकिल,बैशाखी ,एल्बो ,नोर्मल स्ट्रीक समेत कई अन्य सामग्रियां का वितरण बीडीओ निशा तिर्की,सीओ सुप्रिया एक्का और उपप्रमुख शकुंतला देवी ने किया। कारीचुंवा गांव के ब्लाइंड नोर्बेट डुंगडुंग को स्मार्ट फोन स्क्रीन रिडींग सॉफ्टवेयर एंड मैगनीफियर एप्प दिया गया। वहीं सालेगुटू गांव के सुभाष ओहदार,कामता आम टोली गांव के जालंधर सिंह को भी प्रकार के उपस्कर दिये गये। सहायक उपस्कर मिलने से सभी दिव्यांग काफी खुश नजर आये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।