Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़गुमलाCRPF DIG Celebrates Teacher s Day at Kartik Oraon Tribal School

शिक्षा ही एक ऐसी चीज है जिसे कभी चुराया नहीं जा सकता: रवींद्र भगत

सीआरपीएफ डीआईजी ने खिलाडियों व छात्रों को किया पुरस्कृत सीआरपीएफ डीआईजी ने खिलाडियों व छात्रों को किया पुरस्कृतसीआरपीएफ डीआईजी ने खिलाडियों व छात्रों

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाThu, 5 Sep 2024 06:06 PM
share Share

घाघरा,प्रतिनिधि। कार्तिक उरांव आदिवासी बाल विकास विद्यालय पुटो में गुरुवार को सीआरपीएफ के डीआईजी रविन्द्र भगत शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नृत्य गीत सहित नाटक का मंचन किया गया। मुख्य अतिथि डीआईजी ने बेहतर खिलाड़ी,छात्र छात्राओं एवं बेहतर शैक्षणिक गतिविधि में रुचि लेने वाले शिक्षकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीआईजी भगत ने कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के याद में गुरु के सम्मान में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। उन्होने शिक्षकों और बड़े बुजुर्गो का आदर व सम्मान करने की सलाह विद्यार्थियों को देते हुए कहा कि अंधकार रुपी जीवन से हमे शिक्षा देकर शिक्षक प्रकाश की ओर ले जाते है। माता-पिता के रूप में शिक्षक शिक्षा देकर हमें बेहतर मुकाम तक पहुंचाते है। शिक्षा ही एक ऐसी चीज है जिसे कभी चुराया नहीं जा सकता। शिक्षा प्राप्त कर हम खुद को बेहतर जगह पर स्थापित करते हैं। जिससे शिक्षकों का योगदान देव तुल्य है। इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत पारंपरिक रीति रिवाज के साथ करते हुए मंच तक लाया गया। मौके पर समाजसेवी बालकिसुन उरांव,विजय उरांव,रुक्मणि कुमारी, सहित शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी एवं अभिभावक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें