Hindi Newsझारखंड न्यूज़गुमलाAuto Accident Near Hanjra Bridge Injures Dozens in Kamdara

कामडारा के हांजड़ा पुल के समीप ऑटो पलटने से 12 लोग घायल

कामडारा थाना क्षेत्र के हांजड़ा पुल के समीप एक ऑटो पलटने से लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। तीन लोगों का इलाज सीएचसी कामडारा में चल रहा है, जबकि आठ गंभीर घायलों को बसिया रेफरल अस्पताल भेजा गया। ग्रामीण...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाTue, 1 Oct 2024 09:36 PM
share Share

कामडारा, प्रतिनिधि। कामडारा थाना क्षेत्र के हांजड़ा पुल के समीप मंगलवार की देर शाम लगभग 6.30 के आस-पास एक ऑटो के पलटने से करीब एक दर्जन लोग जख्मी हुये। जिसमे तीन घायलों का ईलाज सीएचसी कामडारा में चल रहा है,जबकि आठ लोगो को गंम्भीर अवस्था में रेफरल अस्पताल बसिया भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक चंदाटोली में लगने वाली साप्ताहिक बाजार मे खरीद -बिक्री करने के बाद दर्जनों ग्रामीण एक ऑटो मे खचाखच सवार होकर गांव हांजड़ा लौट रहे थे। इसी दौरान ऑटो गांव पहुंचने के पहले ही पुल के समीप असंतुलित होकर पलट गई। जिसमे सभी ऑटो सवार ग्रामीण गिरकर गंभीर रुप से जख्मी हो गये है। दुर्घटना के उपरांत आस-पास के ग्रामीणो मे अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय ग्रामीणो ने तुरंत 108 एंबुलेंस को फोन कर बुलाया। तीन घायलों को क्रमशः बसंती बरला 55 वर्ष(हांजड़ा), महोदरी देवी 45 वर्ष(हांजड़ा) और रमेश साहु 27 वर्ष(हांजड़ा) निवासी को सीएचसी कामडारा में ले जाकर भर्ती कराया गया। रात्रि सेवा में उपलब्ध चिकित्सक डॉ. परेश बेदिया ,एएनएम कुमुद तोपनो समेत डयूटी में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों ने सभी घायलों का इलाज किया, जबकि अन्य घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से घटना स्थल से सीधे बसिया रेफरल अस्पताल मे ले जाकर ईलाज के लिये भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में घायल सालेगुटू सिसकारी निवासी जसिंता सुरीन 19वर्ष,मेलानी सुरीन17वर्ष,हांजड़ा निवासी अनिमा केरकेट्टा 40 वर्ष उसका सात माह का बेटा विकास सोरेन, सुसानी बागे 60वर्ष , सिसकारी निवासी बेरोनिका सुरीन 60वर्ष, रजनी बारला 30 वर्ष उसका पांच माह का बेटा अर्पित सुरीन, हांजडा निवासी महालेम बारला 50 व सिसकारी निवासी मतियस सुरीन के अलाव कई लोग घायल है । सभी का इलाज रेफरल अस्पताल कोनबीर में चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें