सिपाही बहाली की दौड़ में कई अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ी
उत्पाद विभाग में सिपाही बहाली की दौड़ के दौरान अभ्यर्थियों ने हिंसक हरकतें की। कर्मियों पर हमला किया और अस्पताल में हवलदार को दांत से काटा। डॉक्टरों ने बताया कि युवतियों की हरकत सामान्य है जबकि युवक...
उत्पाद विभाग में सिपाही बहाली की दौड़ लगाने के बाद कुछ अभ्यर्थी इंसानियत को भूल हैवान जैसा हरकत करने लग रहे है तो कई फ़िल्मी स्टाइल में छलांग लगाकर कर्मियों की पिटाई कर उन्हें घायल कर रहे है। ऐसा ही वाक्या जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के स्वांसपुर गांव स्थित कॉन्स्टेबल ट्रेनिंग सेंटर (सीटीसी ) में उत्पाद विभाग में सिपाही के लिए दौड़ लगाने वालों युवको में देखने को मिला। यहां पर सिपाही बहाली को लेकर केंद्र बनाया गया है। वही यह ताजा मामला सोमवार की है। यहां पर दौड़ पूरी करने से पहले ही कुछ अभ्यर्थी अपना आपा खो बैठे और ट्रैक पर गिर पड़े। जिसके बाद जब वहां उपस्थित कर्मी उन्हें पकड़कर एम्बुलेंस तक लाने का प्रयास किया तो कर्मियों के साथ कोई हाथापाई करने लगा तो कोई दांत से काटने को दौड़ रहा था। हालांकि किसी तरह उन घायल युवको को केंदाडीह स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिसके बाद अस्पताल पहुँच के साथ ही बीमार अभ्यर्थी अस्पताल कर्मियों के साथ भी हाथपाई पर उतर आ रहे थे।
युवतियों की हरकत सामान्य युवकों में हो रही यह दिक्कत
वही इस बारे में जब अस्पताल में उपस्थित एक डॉक्टर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी तक सीटीसी से पचास से भी ज्यादा बीमार पड़े युवको को इलाज के लिये अस्पताल लाया गया है। जिनमे युवकों के साथ युवतियां भी शामिल है। परंतु अब तक जितने भी युवती अस्पताल आये है, उन सभी की हरकतें सामान्य है , जबकि युवकों की हरकत हैरान कर देने वाली जैसे है। इलाज के दौरान कई बार स्वास्थ कर्मियों को घायल भी कर चुके हैं।
हवलदार को दांत से काटकर किया घायल।
वही केंदाडीह अस्पताल में युवको के साथ उपस्थित हवलदार प्रभु दयाल ने कहा कि जब हम इन्हें पडकने के लिये गए तो मेरे हाथ मे दांत से काटकर मुझे जख्मी कर दिया। जिससे कि मेरे हाथ पर दांतो के निशान तक आ गए। हालांकि इसमें घायल होने में नारायण उरांव, कृष्णा उरांव, प्रभु दयाल शामिल है।
होश में आने पर क्या कहा अभ्यर्थी
दौड़ लगाने के दौरान घायल हुए केंदाडीह अस्पताल में भर्ती किये जाने बाद जब होश में आया तो राजन यादव से पूछा गया तो उसने कहा कि दौड़ लगाने से पहले की रात कुछ खाया नहीं था। सुबह केवल दो केला खाया और इलेक्ट्रॉल पाउडर पानी मे घोलकर पिया। जिसके बाद जब मेरी बारी आया तो दौड़ने लगा । हालांकि दौड़ पूरी करने के 200 मीटर से पहले की ट्रैक पर बेहोश होकर गिर पड़ा और जब होश आया तो अपने आप को अस्पताल में भर्ती पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।