Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाStudents Honor Teachers at Ghatshila College Ceremony

घाटशिला कॉलेज में पीजी के विद्यार्थियों ने शिक्षकों का किया सम्मान

घाटशिला महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने प्राचार्य और शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया। विद्यार्थियों ने तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा कर शिक्षकों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSat, 21 Sep 2024 02:49 AM
share Share

घाटशिला महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने महाविद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों के सम्मान लिए सम्मान समारोह आयोजित किया। विद्यार्थियों ने प्राचार्य और शिक्षकों का तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया साथ ही सभी पौधा देकर सम्मानित किया। विद्यार्थियों ने कविता और वक्तव्य के माध्यम से शिक्षकों के सम्मान में अपने अपने उद्गार व्यक्त किए और कृतज्ञता ज्ञापित की। इस मौके पर प्राचार्य डा आर के चौधरी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों का रिश्ता कॉलेज की पढ़ाई खत्म होने के बाद भी कॉलेज से बना रहता है। अब से आप सभी हमारा पूर्ववर्ती छात्र हैं। आपको कभी भी कॉलेज से सहयोग की जरूरत हो वे हमेशा आपके मदद और सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों का भी दायित्व है कि वे अपने कृत्यों से कॉलेज का नाम रौशन करें ताकि कालेज अपने ऐसे छात्रों पर गौरवान्वित महसूस करें।

डा संजय कुमार सिंह ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि जहां भी रहे साहस और ईमानदारी के साथ कार्य करो ताकि कॉलेज आप पर फक्र करें।

जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के राजनीति विज्ञान के अध्यक्ष प्रो सुभाष चंद्र दास ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डा एस पी सिंह, प्रो विकास मुंडा और प्रो इंदल पासवान ने भी छात्रों को संबोधित किया और उन्हें शुभकानाएं दीं। अंत में प्राचार्य और शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों ने समूह फोटोग्राफी किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें