Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाSix NSS Volunteers from Ghatsila College Participate in Pre-Republic Day Selection Camp

घाटशिला कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों ने प्री आरडी सेलेक्शन कैंप में लिया हिस्सा

घाटशिला कॉलेज के 6 एनएसएस स्वयंसेवकों ने एक दिवसीय प्री रिपब्लिक डे सेलेक्शन कैंप में हिस्सा लिया। कोल्हान विश्वविद्यालय के एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. दारा सिंह गुप्ता के निर्देशन में चयन प्रक्रिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाFri, 30 Aug 2024 08:28 PM
share Share

घाटशिला कॉलेज के 6 एनएसएस के स्वयंसेवकों ने प्री रिपब्लिक डे सेलेक्शन कैंप में हिस्सा लिया। यह एक दिवसीय सेलेक्शन कैंप कोल्हान विश्वविद्यालय एनएसएस की ओर से जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज के मैदान में शुक्रवार को लगाया गया। इसमें विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों से एनएसएस के स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। चयन के दौरान दौड़, ड्रिल, हाइट, कल्चरल, स्पीच आदि प्रतियोगिता आयोजित कर 16 स्वयंसेवकों का चयन विश्वविद्यालय स्तर पर किया गया। विश्वविद्यालय स्तरीय यह चयन प्रक्रिया कोल्हान विश्वविद्यालय के एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ दारा सिंह गुप्ता के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य व कोल्हान विश्वविद्यालय एनएसएस एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य डॉ आर के चौधरी उपस्थित थे। इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कोल्हन विश्वविद्यालय में लगभग 4500 एनएसएस के वॉलिंटियर्स हैं। उनमें से सर्वश्रेष्ठ 16 स्वयंसेवकों का चयन विश्वविद्यालय स्तर पर किया गया है, जो प्री रिपब्लिक डे कैंप में भाग लेने पटना एवं ग्वालियर जाएंगे। वहां से चयनित होने के बाद 26 जनवरी को दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले रिपब्लिक डे कैंप में भाग लेंगे। इस चयन कैम्प में घाटशिला कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर अर्चना सुरीन के साथ स्वयंसेवकों में अजय समद, सुकुमार बास्के, सुमन सिंह सरदार, अभिषेक महतो, रूपाली महतो एवं कल्पना सरदार ने हिस्सा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख