प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर एसए-वन परीक्षा में शामिल हुए 186 अभ्यर्थी
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा संचालित एसए-वन परीक्षा मुसाबनी प्रखंड के आदर्श विद्यालय में आयोजित की गई। 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र पर शांति और कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा...
आदर्श स्कूलों के चयन के लिए एसए-वन परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिसे झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा संचालित किया जा रहा है। मुसाबनी प्रखंड के आदर्श विद्यालय में नामित शिवलाल प्लस टू उच्च विद्यालय के 12 वीं कक्षा के छात्र छात्राओं के लिए प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल मुसाबनी परीक्षा केंद्र पर एसए-वन परीक्षा का आयोजन केंद्राधीक्षक अनीता मुर्मू व सह केंद्राधीक्षक गीतिका सबर की देखरेख में शुक्रवार को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुई। शुक्रवार को भाषा एवं व्यवसायिक विषय की परीक्षा ली गई। शनिवार को विज्ञान ,गणित, सामाजिक विज्ञान सहित अन्य विषयों की परीक्षा ली जाएगी। इस परीक्षा केंद्र पर साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स तीनों संख्या के परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। एसए वन परीक्षा में 186 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। यहां 203 परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र जैक द्वारा बनाया गया है। परीक्षा के सफल आयोजन में शिक्षक नरेंद्र कुमार सिंह, बबीता रजक, अर्जुमंद आजम, रीना घोष सहित सभी का अहम योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।