शीतला मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हुआ समापन
मुसाबनी में 90 वर्ष पुराने शीतला मंदिर का जीर्णोद्धार के बाद तीन दिवसीय कुम्भम समारोह सम्पन्न हुआ। अंतिम दिन शीतला माता को नए मंदिर में स्थापित किया गया। इस दौरान दक्षिण भारत से आए कलाकारों ने वाद्य...
मुसाबनी में दक्षिण भारतीयों के द्वारा बनाया गया 90 वर्ष पुराने शीतला मंदिर का जीर्णोद्धार के बाद हुआ 3 दिवसीय कुम्भम( प्राण प्रतिष्ठा समारोह) सोमवार को देर शाम समाप्त हो गया। अंतिम दिन हुए इस भव्य समारोह में लगभग 1 करोड़ की लागत से बने भव्य नये मंदिर में शीतला माता को गर्म गृह में स्थापित किया गया। इस दौरान दक्षिण भारत से आए वाद्य यंत्र बजाने वाले कलाकारों ने पम्बे, शहनाई सहित अन्य वाद्य यंत्र भी बजाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया। इसके पूर्व मुख्य द्वार सहित मंदिर के गुम्बद में पीतल के कुल 15 कलश भी वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ स्थापित किया गया। तीसरे दिन भी हवन कुंड में तमिलनाडु राज्य से आए 31 पंडितों ने हवन किया। तीसरे दिन भी सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भोग स्वरूप चावल, साम्भर एवं लजीज सब्जी ग्रहण किया। देर शाम प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने के बाद पम्बे सहित अन्य वाद्य यंत्र की सुरीली धुन के साथ आतिशबाजी भी किया गया। प्राण प्रतिष्ठा समारोह को संपन्न कराने में दक्षिण भारत से आए पंडितों में मुख्य रूप से के एस गुरु प्रसाद,के एस शंकर, के एस नागराजन, कांदा स्वामी, वेदादरी, विजय कुमार, राजेश, नंदकुमार ,कृष्ण मूर्ति ,विग्नेश ,मुर्गवेल, अय्यपन,अय्यपन, मगेश्वरी, वाद्य यंत्र वादक विवेक आनंद, मगहेश, सीनू, बालाजी, कार्तिक, फूलमाला सजा में कुमरेश, पुन्नू स्वामी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।