हल्दीपोखर में रेलवे द्वारा पुलिया बंद करने से ग्रामीणों के घरों में घुसा बारिश का पानी
टाटा बादामपहाड़ रेलखंड के हल्दीपोखर स्टेशन में यार्ड निर्माण के दौरान पुरानी पुलिया बंद कर दी गई, जिससे बारिश का पानी जमा होकर तालाब बन गया और स्थानीय घरों में पानी घुस गया। मुखिया देवी कुमारी भूमिज...
पोटका। टाटा बादामपहाड़ रेलखंड अंतर्गत हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन में यार्ड निर्माण के दौरान एक वर्षों पुरानी पुलिया को मिट्टी डालकर बंद कर दिया गया है,इस कारण स्टेशन के दक्षिण दिशा में 2 सौ मीटर दूर बारिश का पानी जमा होकर बड़ा तालाब का रुप ले लिया है। इससे बारिश का पानी स्थानीय कई ग्रामीणों के घरों में प्रवेश कर गया है, इससे घरों और रेलवे लाइन को क्षति पहुंच रही है। इस संबंध में हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत के मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने ग्रामीणों का नेतृत्व करते हुए मंगलवार को डीआरएम चक्रधरपुर मंडल के नाम एक ज्ञापन हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन मास्टर को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है की हल्दीपोखर स्टेशन के दक्षिण दिशा में रेलवे द्वारा यार्ड बनाने के क्रम में पुराने पुलिया को मिट्टी डालकर बंद कर दिया। यह पुलिया बंद होने से हल्दीपोखर घुनिया पाड़ा तथा कई एकड़ खेतों में जलजमाव हो गया है। कृषकों के कई एकड़ जमीन कृषि कार्य से वंचित हो गया है। ग्रामीणों ने इसका विरोध प्रदर्शन भी किया। मुखिया ने डीआरएम से मांग किया है कि समस्या का जल्द समाधान किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।