आदिवासी छात्रावास के विकास को मांगा सहयोग
घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके चौधरी ने जिला कल्याण पदाधिकारी से मुलाकात की और आदिवासी कल्याण छात्रावास की बुनियादी सुविधाओं में सुधार की मांग की। उन्होंने छात्रावास की सुरक्षा, खेल मैदान, गद्दे,...
घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके चौधरी ने जिला कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान घाटशिला कॉलेज के आदिवासी कल्याण छात्रावास के विकास को लेकर मांग पत्र सौंपा। प्राचार्य ने बताया कि घाटशिला कॉलेज में पढ़ने वाले आदिवासी छात्रों के लिए तीन आदिवासी कल्याण छात्रावास हैं, लेकिन बुनियादी सुविधाओं की घोर कमी है, जिसे दूर करने की जरूरत है। कॉलेज के फूलडूंगरी स्थित भूमि पर कल्याण विभाग द्वारा तीन आदिवासी कल्याण छात्रावास बने हैं ,लेकिन यह छात्रावास चारों तरफ से खुला है। इससे हमेशा असुरक्षा की स्थिति बनी रहती है। छात्रावास की चहारदीवारी जरूरी है। छात्रावास के छात्रों की सुविधा के लिए खेल मैदान विकसित कराया जाए, खेल सामग्री उपलब्ध कराया जाए, छात्रों के लिए 50 गद्दा युक्त बेड दिया जाए, छात्रावास के छात्रों को विविध प्रकार की प्रतियोगिता एवं विश्वविद्यालय स्तरीय परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरने के लिए कंप्यूटर सेट दिया जाए तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक चबूतरे का निर्माण करवाया जाए।
प्राचार्य की मांगपत्र पर जिला कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि इस दिशा में शीघ्र सकारात्मक पहल की जाएगी। इसे झारखंड सरकार के कल्याण विभाग में अनुमोदन के लिए अनुशंसा के साथ आज ही भेज दिया जाएगा। वहां से स्वीकृति मिलते ही सभी मांगे पूरी कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।