राष्ट्रपति 23 को करेंगी तीन नई रेल लाइन का शिलान्यास
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 23 अक्तूबर को खड़गपुर मंडल के बांगडीपोसी से तीन नई रेलवे लाइन का शिलान्यास करेंगी। इन लाइनों में बादामपहाड़-क्योंझर, गुरुमाहिसानी-बांगडीपोसी और बुरामारा-चाकुलिया शामिल हैं।...
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 23 अक्तूबर को खड़गपुर मंडल के बांगडीपोसी से तीन नई रेलवे लाइन का शिलान्यास करेंगी। इनमे बादामपहाड़-क्योंझर, गुरुमाहिसानी-बांगडीपोसी और बुरामारा-चाकुलिया नई लाइन शामिल हैं। राष्ट्रपति के कार्यक्रम में टाटानगर के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल होंगे। राष्ट्रपति के कार्यक्रम में तीन नई लाइन के शिलान्यास को भी शामिल किया गया है। मालूम हो कि केंद्र सरकार ने झारखंड व ओडिशा के लिए बुरामारा से चाकुलिया, बादामपहाड़ से केंदुझारगढ़ (क्योंझर) और गुरुमहिसानी से बांगडीपोसी नई लाइन को मंजूरी दी है। तीनों मार्ग पर 227 किमी से ज्यादा लंबी लाइन बिछाने में रेलवे बोर्ड 57 सौ करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च करेगा। नई लाइन बिछने से टाटानगर से हावड़ा-मुंबई और ओडिशा रेलमार्ग में लाइन जाम की समस्या खत्म हो जाएगी। नए मार्ग से मालगाड़ियों को लोडिंग यार्ड से बंदरगाह तक चलाने में सहूलियत होगी। इससे यात्री ट्रेनों के परिचालन में सुधार होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।