Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाPresident Murmu to Inaugurate Three New Railway Lines in Kharagpur on October 23

राष्ट्रपति 23 को करेंगी तीन नई रेल लाइन का शिलान्यास

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 23 अक्तूबर को खड़गपुर मंडल के बांगडीपोसी से तीन नई रेलवे लाइन का शिलान्यास करेंगी। इन लाइनों में बादामपहाड़-क्योंझर, गुरुमाहिसानी-बांगडीपोसी और बुरामारा-चाकुलिया शामिल हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 21 Oct 2024 01:01 AM
share Share

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 23 अक्तूबर को खड़गपुर मंडल के बांगडीपोसी से तीन नई रेलवे लाइन का शिलान्यास करेंगी। इनमे बादामपहाड़-क्योंझर, गुरुमाहिसानी-बांगडीपोसी और बुरामारा-चाकुलिया नई लाइन शामिल हैं। राष्ट्रपति के कार्यक्रम में टाटानगर के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल होंगे। राष्ट्रपति के कार्यक्रम में तीन नई लाइन के शिलान्यास को भी शामिल किया गया है। मालूम हो कि केंद्र सरकार ने झारखंड व ओडिशा के लिए बुरामारा से चाकुलिया, बादामपहाड़ से केंदुझारगढ़ (क्योंझर) और गुरुमहिसानी से बांगडीपोसी नई लाइन को मंजूरी दी है। तीनों मार्ग पर 227 किमी से ज्यादा लंबी लाइन बिछाने में रेलवे बोर्ड 57 सौ करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च करेगा। नई लाइन बिछने से टाटानगर से हावड़ा-मुंबई और ओडिशा रेलमार्ग में लाइन जाम की समस्या खत्म हो जाएगी। नए मार्ग से मालगाड़ियों को लोडिंग यार्ड से बंदरगाह तक चलाने में सहूलियत होगी। इससे यात्री ट्रेनों के परिचालन में सुधार होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें