प्रधानाध्यापक का तबादला के बाद ही बनाने देंगे एसएमसी कमेटी : अभिभावक
पोटका प्रखंड के जादूगोड़ा थाना अंतर्गत दुड़कु स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा न मिलने पर अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया और एसएमसी कमेटी के गठन पर रोक लगा दी। उन्होंने प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के...
पोटका प्रखंड के जादूगोड़ा थाना अंतर्गत दुड़कु स्कूल में शिक्षकों द्वारा बच्चो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नही दिए जाने को लेकर अभिभावकों ने बुधवार को स्कूल में एसएमसी कमिटी के गठन पर रोक लगाते हुए परिसर में विरोध प्रदर्शन किये और धरना पर बैठ गए। वही इसकी जानकारी देते हुए अभिभावकों ने कहा कि स्कूल में कोई भी बच्चा ठीक से एक किताब तक नही पढ़ पा रहा है। वहीं पढ़ाने के समय कुछ शिक्षक भी निजी काम बताते हुए स्कूल से बाहर रहते हैं। वही इसी के साथ स्कूल का समुचित विकास भी नहीं हो पा रहा है। कहा कि स्कूल के प्रधानाध्यापक बेबी पात्रो को कई बार अवगत कराया गया है, परंतु उनके द्वारा स्कूल में सुधार नहीं किया गया। सभी अभिभावकों ने विभाग से मांग की है कि स्कूल के प्रधानाध्यापक और शिक्षक का तबादला किया जाए। कहा कि जबतक तबादला नहीं हो जाता है, तब तक एसएमसी कमेटी का गठन नहीं होगा।
मामले को लेकर स्कूल के हेडमिस्ट्रेस बेबी पात्रो से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कुछ नही कहना है। कई महिनों से स्कूल में गणित के शिक्षक नही है जिसके करण भी हमे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वही इस बारे में जानकारी देते हुए शिक्षा विभाग के बीओ अनिल कुमार वर्मा ने कहा की स्कूल में एसएमसी कमेटि का गठन किये जाने को लेकर कहा गया था। परंतु अभिभावकों के विरोध किये जाने के बाद इसका गठन नही हो पाया है। वही अभिभावकों का मांग है कि इस स्कूल से दो शिक्षकों का तबादला किया जाए। जबतक इन लोगो का तबादला नही हो जाता इस कमेटि का गठन नही होगा। उन्होंने कहा कि जबतक इस मामले पूर्ण जानकारी के साथ लिखित शिकायत प्राप्त नही होती तबतक कुछ कहा नही जा सकता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।