Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाNew Police Chief Inspects Polling Booths Ahead of Elections in Musabani

विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ सरगर्मी बढ़ी

मुसाबनी में नए थाना प्रभारी मोहम्मद आमिर हमजा ने विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद विभिन्न क्लस्टर और बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने शिवलाल प्लस टू उच्च विद्यालय और सुरदा केंद्रीय विद्यालय का दौरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाThu, 17 Oct 2024 02:18 AM
share Share

मंगलवार को मुसाबनी के नए थाना प्रभारी के रूप में योगदान देने के बाद थाना प्रभारी मोहम्मद आमिर हमजा ने विधानसभा चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद प्रखंड क्षेत्र के कई क्लस्टर व बूथों का भौतिक निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने सबसे पहले शिवलाल प्लस टू उच्च विद्यालय स्थित क्लस्टर का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने स्कूल के बारे में जानकारी प्राप्त की, उसके में गेट व आने-जाने के रास्ते को देखा, पानी की सुविधा, बिजली, पोलिंग पार्टी के रुकने की सुविधा, सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरी बिल्डिंग का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने सुरदा स्थित केंद्रीय विद्यालय सुरदा स्थित बूथ का भी निरीक्षण किया एवं यहां भी उन्होंने मतदान के समय की सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया। साथ ही उन्होंने पोलिंग पार्टी के आने-जाने के रूट का भी प्रारंभिक भौतिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। इसके लिए सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बूथ पर किसी तरह की कोई अव्यवस्था ना हो इस पर पूरी नजर रखी जाएगी। मतदान के समय मतदाता निर्भीक होकर मतदान केंद्र पर आकर अपने मतों का प्रयोग करें, इसके लिए सारी व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है। आगे भी सभी बूथों का निरीक्षण किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें