लोक कल्याणकारी योजनाएं से लोग हो रहे आत्मनिर्भर: प्राचार्य
घाटशिला महाविद्यालय की एनसीसी इकाई ने 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता अभियान चलाया। गांधी जयंती पर समापन होगा। जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की...
घाटशिला महाविद्यालय की एनसीसी इकाई की ओर से 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता अभियान के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। गांधी जयंती पर स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम आयोजित कर समापन किया जाएगा। इसके तहत शनिवार को एनसीसी के द्वारा कॉलेज परिसर में केंद्र व राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. आरके चौधरी ने बताया कि देश के लोगों के उत्थान के लिए कई लोक कल्याणकारी योजनाएं चलाईं जा रही हैं। जानकारी के अभाव में कई लोग इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं। प्रो इंदल पासवान ने अंत्योदय अन्न समेत कई योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. एसपी सिंह ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं जनधन योजना की जानकारी दी। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट महेश्वर प्रमाणिक ने स्वागत भाषण दिया दिया। डॉ.एसके सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। डॉ कंचन सिन्हा ने संचालन किया। मौके पर डॉ. संदीप चंद्र, डॉ. संजेश तिवारी, प्रो. राम विनय श्याम, डॉ. कुमार विशाल, डॉ. सिंगो सोरेन, डॉ. रुचि स्मिता, चिरंतन महतो, प्रो. मानिक मार्डी, प्रो. शंकर महाली आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।