डुमरिया में नानी घर आयी मुसाबनी की नाबालिग को बंधक बना गैंगरेप
डुमरिया में एक नाबालिग को सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान दो युवकों ने बंधक बनाकर गैंगरेप किया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। नाबालिग के बयान...
डुमरिया, संवाददाता पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र में रविवार रात सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गयी नाबालिग को बंधक बनाकर गैंगरेप हुआ। नाबालिग को दो दरिंदे बहला-फुसला कर जाहेरडीह गांव के पास ले गये। वहां पूरी रात कब्जे में रख गैंगरेप किया और फरार हो गये। सुबह नाबालिग को बदहवास देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नाबालिग के बयान पर पोस्को एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर देर शाम थाना क्षेत्र के कुंडालुका गांव से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
एफआईआर के अनुसार मुसाबनी थाना क्षेत्र की नाबालिग पिछले दिनों नानी के घर डुमरिया गयी थी। रविवार रात नानी के घर से कुछ दूरी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गयी थी। इस दौरान उसकी दो युवकों सालखान टुडू एवं अजय टुडू से मुलाकात हुई। दोनों उसे बहला-फुसलाकर वहां से जाहेरडीह गांव के पास ले गये और पूरी रात बंधक बनाकर गैंगरेप किया। सुबह होने पर फरार हो गये।
ग्रामीणों ने दी पुलिस को जानकारी : सोमवार सुबह बदहवास हालत में नाबालिग को देख ग्रामीणों ने पूछताछ की घटना सामने अ्रायी। इसके बाद तत्काल पुलिस को जानकारी दी। डुमरिया पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ के बाद सोमवार देर शाम थाना क्षेत्र के कुंडालुका गांव के सालखान टुडू (40 वर्ष) व अजय टुडू (21 वर्ष) को घर से गिरफ्तार कर लिया। दोनों को थाने में रख पूछताछ की जा रही है।
नाबालिग के बयान पर पोस्को एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है।
सुगना मुंडा, थाना प्रभारी, डुमरिया, पूर्वी सिंहभूम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।