विधवा होने के एक साल बाद भी नहीं मिला पेंशन
महुलिया पंचायत समिति सदस्य शीला गोप ने घीकुली गांव में विधवा निपोली सिंह से मुलाकात की। निपोली के पति का निधन एक वर्ष पूर्व हुआ था और उन्होंने विधवा पेंशन के लिए आवेदन किया था, लेकिन स्वीकृति पत्र अब...
महुलिया पंचायत समिति सदस्य शीला गोप ने घीकुली गांव में जगदीश सिंह की विधवा निपोली सिंह से मुलाक़ात की। निपोली सिंह के पति का देहांत लगभग एक वर्ष पूर्व हुआ था। तत्पश्यात उन्होंने पंसस को आर्थिक सहयोग के लिए विधवा पेंशन का आवेदन दिया था। लेकिन अब तक स्वीकृति पत्र नहीं मिला है। पंसस शीला गोप ने कहा कि मैंने 08 नवंबर 2023 को ही तत्कालीन महुलिया पंचायत सचिव रमेश चंद्र महतो को पत्र के जरिये विधवा निपोली सिंह का आवेदन जमा किये थे, जिसका रिसीविंग प्रति मेरे पास है। क्या कारण से अबतक पेंशन स्वीकृत नही हुआ है। इस संबंध मे प्रखंड जाकर जानकरी लूंगी। विधवा निपोली सिंह के घर मे कमाने वाला कोई भी नही है,इनके परिवार मे 3 बच्चे है। पंसस ने कहा कि प्रतिमाह 1000 रु पेंशन अगर विधवा को मिल जाती तो कुछ आर्थिक सहयोग उनके परिवार को हो जाता,परिवार इनका गरीब है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।